मायावती ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर बोला हमला, अलीगढ़ हत्याकांड को लेकर कसा तंज

बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. हाल ही में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने वाली बसपा मुखिया ने बेरोजगारी के साथ ही भारतीय वायुसेना के लापता विमान का अभी तक पता न चलने पर गहरी चिंता जताई है. इसके साथ ही अलीगढ़ और हमीरपुर में हुए मासूम बच्ची की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.


Also Read: CM ऑफिस में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन, मुख्यमंत्री बोले- पलायन को मजबूर किसान आज रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा


मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि ‘देश में बेरोजगारी ज्वलन्त राष्ट्रीय सम्स्या है किन्तु सरकारी आँकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गाँवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर तीन गुना बढ़ गई है जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गावों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियाँ इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं’?



Also Read: वाराणसी: घर में खेल रही मासूम बच्ची को मो. शाहनवाज ने बनाया हवस का शिकार


मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘भारतीय वायुसेना के एएन32 विमान व उसमें सवार 13 सैनिकों की सीमावार्ती अरूणाचल प्रदेश में अबतक कोई तलाश नहीं हो पाने से देश की जनता स्वाभाविक तौर पर काफी चिन्तित है. तलाशी अभियान में वायुसेना व स्थानीय प्रयास सराहनीय है किन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी भी काफी है’. उन्होंने कहा कि ‘रक्षा मंत्री के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में गंभीर होना पड़ेगा, क्योंकि समय काफी तेजी से बढ़ रहा है. यह तो 13 परिवार का भी मामला है’.



Also Read: Video: वाराणसी में इंस्पेक्टर पर दिन दहाड़े हमला, नीली बत्ती लगी गाड़ी में घुसकर पुलिसकर्मी को पीटा


मायावती ने उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी चिंता व्यक्त की है. मायावती ने अगले ट्वीट में कहा कि ‘यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अग़वा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे अक्रोशित व आन्दोलित हो रहे हैं. इन घटनाओं की रोकथात हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है’.



Also Read: मुजफ्फरनगर: मोहम्मद इस्लाम के घर वारंट तामील कराने पहुंचे दारोगा-सिपाही पर फायरिंग, फाड़ दी वर्दी


बीते शनिवार को मायावती ने भाजपा की अगुवाई वाली मोदी सरकार पर दक्षिण एशियाई देशों के संगठन ‘सार्क’ को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा है कि यह नीति भारत के हित में नहीं है. अपने ट्वीट में मायावती ने कहा कि ‘भारत में नेपाल के राजदूत की यह बात समझदारी वाली है कि ‘बिमस्टेक’ संगठन दक्षिण ऐशियाई देशों के ’सार्क’ का विकल्प नहीं हो सकता. पड़ोसी से झगड़ा करके कोई भी खुश नहीं रह सकता. खुद पाकिस्तान इसकी मिसाल है जिसके रिश्ते उसके पड़ोसी देशों के साथ अच्छे नहीं है और वह गर्क में जा रहा है’.



Also Read: CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार


मायावती का इशारा 30 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के बजाय बिम्सटेक के सदस्य देशों को आमंत्रित करने की ओर है. तकनीकी व आर्थिक सहयोग के लिए गठित संगठन ‘बिम्सटेक’ में भारत के अलावा दक्षिण एशिया के 6 देश सदस्य है. इनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )