MeToo कैंपेन से जुड़ी स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मेरे साथ भी हुआ है यौन शोषण, लेकिन…’

बॉलीवुड की तेज तर्रार अभिनेत्रियों में से एक स्वरा भास्कर ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि, उनके साथ एक निर्देशक ने यौन शोषण किया था. स्वरा भास्कर ने कहा, मुझे पहले इसकी समझ नहीं थी, मुझे यह समझने में तीन साल लगे की मेरे साथ भी योन शोषण हुआ था. हालांकि स्वरा ने किसी निर्देशक का नाम न लेते हुए यह आरोप लगाया है. स्वरा ने कहा कि काम के दौरान ही उनके साथ योन शोषण हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि, कई बार होता है, लड़कियों को यह पता नहीं चल पता कि उनके साथ गलत हो रहा है. एक कार्यक्रम में स्वरा ने यह बात मीडिया के सामने रखी, इस दौरान उनके साथ अत्रिनेत्री दिया मिर्जा भी थी.


Also Read: Dabangg 3 के लिए विलेन की खोज होगी समाप्त, सलमान खान ने किया ट्वीट


कार्यक्रम में स्वरा ने लड़कियों के यौन शोषण के बारे में बात करते हुए कहा कि, लड़कियों को यौन शोषण की पहचान के लिए नहीं दी जाती. न ही लड़कियों को यौन उत्पीड़न वाले व्यवहार को पहचानने की एजुकेशन दी जाती है. ऐसे में इन बातों अंजान लड़कियां बिना समझ के योन शोषण का शिकार बनती है. स्वरा ने कहा कि कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ खराब बर्ताव एक बड़ी समस्या है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं पर हो रहे शोषण के बारें में बात करते हुए कहा कि, सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि दूसरे पेशों में भी महिलाओं को लिए काम करना कोई आसान काम नहीं है. आज हर जगह महिलाएं योन शोषण का शिकार होतीं हैं.


Also Read: करणी सेना ने दी ‘मणिकर्णिका’ को धमकी, कहा- फिल्म रिलीज हुई तो होगी देश भर में तोड़फोड़


कार्यस्थल पर काम करना महामारी के बराबर


गौरतलब, स्वरा भास्कर मीटू पर सिंटा की तरफ से गठित कमिटी का हिस्सा रह चुकी हैं, और इस कमेटी में शामिल होने के बाद उन्होंने कई महिलाओं का पक्ष सुना था.जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मीटू की कहानियां सुनते हैं तो फिर आपको अहसास होता है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले महामारी की तरह हैं. उन्होंने बॉलीवुड में महिलाओं के यौन शोषण पर भारी चिंता का इजहार किया था. स्वरा भास्कर को बॉलीवुड की सबसे तेज तर्रार अभिनेत्रियों में गिना जाता है जो हमेशा महिलाओं के हक में बोलती रही हैं.


Also Read: फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही प्रिया प्रकाश वारियर, विवादों से घिरा टीजर, फैंस में दिखी नाराजगी


बेवकूफ होना गुनाह है क्या?


बीते साल जब देश में मीटू अभियान पर जब देश में घमासान मचा था तब स्वरा भास्कर मीटू अभियान के तहत यौन शोषण की शिकार महिलाओं का खुलकर सपोर्ट किया था. स्वरा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है और देश में महिलाओं से जुड़ी हर समस्याओं पर अपनी राय रखती है. हालही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के कॉफ़ी विद करण में महिलाओं पर टिप्पणी वाले मामले पर स्वरा भास्कर ने कहा था की बेवकूफ होना गुनाह है क्या? स्वरा ने यह बात हार्दिक पांड्या मामले में कोर्ट की प्रतिक्रिया से जुड़ी खबर को टैग करते हुए लिखा था. स्वरा ने एक ट्वीट कर लिखा- मैं एक कट्टर महिलावादी हूं. लेकिन क्या सचमुच बेवकूफ होना गुनाह है. क्या हमारी अदालतों के पास कोई और काम नहीं है। जिस खबर को स्वरा ने टैग किया है, उसमें हार्दिक को उनके बयान के लिए सजा और सुनवाई का जिक्र था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )