मेरठ जनपद के नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फॉर्म से 13 दिसंबर को अपने प्रेमी के साथ गायब हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि मैंने अपना नाम फरहा से बदलकर माही रख लिया है। यही नहीं, ऋषिकेश के मंदिर में अपने प्रेमी नमन मदान के साथ शादी भी कर ली है। दोनों को ऋषिकेश के एक होटल से बरामद करने के बाद नौचंदी पुलिस उन्हें मेरठ लेकर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक, युवती ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ नहीं जाना चाहती, उसे परिार से जान का खतरा है। पुलिस ने बताया कि जैदी फॉर्म निवासी 23 वर्षीय फरहा की शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी कन्फेक्शनरी व्यापारी के बेटे नमन मदान से करीब डेढ़ साल से दोस्ती थी। नमन केक के संबंध में युवती के घर जाता था, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी।
Also Read: UP में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बनेंगे पुलिस चौकी, फ्लैट्स और पार्किंग
लेकिन कुछ समय पहले युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद करवा दिया। 13 दिसंबर को युवती अपने प्रेमी नमन के साथ घर से भाग गई। युवती के भाई की तरफ से 14 दिसंबर को नौचंदी थाने में बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती के परिजन पुलिस से लगातार उसकी बरामदगी की मांग कर रहे थे।
वहीं, हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौचंदी पुलिस से शिकायत की थी कि नमन मदान का अपहरण कर लिया गया है। ऐसे में जब पुलिस ने नमन के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह ऋषिकेश में है। इसके बाद नौचंदी पुलिस की एक टीम ऋषिकेश पहुंची और एक होटल से दोनों को बरामद कर लिया। नमन मदान ने भी पूछताछ में बताया है कि उसने फरहा उर्फ माही के साथ ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली है।
फरहा उर्फ माही ने नौचंदी पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसे किसी ने न ही फुसलाया और न ही उसका अपहरण किया गया। वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी नमन के साथ गई और उसे शादी करने का अधिकार है। युवती ने कहा कि वह परिवार के साथ जाना नहीं चाहती, परिवार के लोग उसके साथ अनहोनी कर सकते हैं। इंस्पेक्टर नौचंदी संजय वर्मा का कहना है कि युवती और युवक दोनों ही बालिग हैं। मेडिकल कराकर युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )