मेरठ: शहीद डिप्टी जेलर के पिता बोले- 20 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान कर पलटे अखिलेश, योगी राज में पुलिस ने लिया बेटे की मौत का बदला, अब मदद का भरोसा

प्रयागराज (Prayagraj) जनपद के अरैल इलाके में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान मारे गए वकील पांडेय उर्फ राजीव पांडेय उर्फ राजू ने साल 2013 में वाराणसी में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। एसटीएफ ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी वकील पांडेय और उसके साथी शार्प शूटर एचएस अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू उर्फ डॉक्टर को ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर के बाद मेरठ (Meerut) जिले के रहने वाले शहीद डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के पिता राजेंद्र त्यागी (Rajendra Tyagi) ने यूपी एसटीएफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि घर के इकलौते चिराग का बदला पुलिस ने योगी राज में लिया।


राजेंद्र त्यागी ने कहा कि मेरे दिल को अब सुकून पहुंचा है। शहीद के पिता ने योगी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में 20 लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान किया गया था, लेकिन आजतक सरकारी मदद नहीं मिली। मुझे योगी सरकार पर पूरा भरोसा था कि मेरे इकलौते बेटे की हत्या का बदला जरूर लेगी। बता दें कि शहीद अनिल त्यागी की पत्नी मेरठ ज़िला कारागार में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं।


Also Read: प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के 2 शार्प शूटरों को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर


मामले में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि दोनों अपराधी ने वर्ष 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े गोली मारकर कर इलाके में सनसनी फैला दी थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल लेटर में ज्ञानपुर, भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके हैं। ये दोनों बदमाश प्रयागराज में किसी की हत्या के इरादे से आए थे।


उन्होंने गुरुवार को बताया कि एसटीएफ ने सूचना मिलने पर कल आधी रात के समय प्रयागराज के अरैल इलाके में बाइक सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात शर्प शूटरों को ढेर कर दिया। बदमाशों की शिनाख्त माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा गिरोह के कुख्यात शार्प शूटर व 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी वकील पाण्डेय के अलावा हिस्ट्रीशीटर अमजद के रूप में की गई। उनके कब्जे से 30 और 9 एमएम की पिस्टल, कुछ जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद किए गये।


Also Read: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 130 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात, कहा- UP में संगठित अपराध पूरी तरह से समाप्त


उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर प्रयागराज एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम मुखबिर के बताये गये स्थान अरैल इलाके के कछार में पहुंची। उसी समय बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गये।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )