उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्यार और विश्वास की कहानी का अंत खौफनाक कत्ल में हुआ। मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ की उसकी ही पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश के 15 टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया ताकि किसी को शक न हो। इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
प्यार से शुरू हुई थी कहानी
मुस्कान और सौरभ की मुलाकात 2015 में हुई थी। प्यार परवान चढ़ा और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी है, जो इस समय दूसरी कक्षा में पढ़ रही है। सौरभ मर्चेंट नेवी में अफसर थे और लंबे समय तक समुद्र में रहने के कारण मुस्कान अपनी बेटी के साथ मेरठ में अकेली रहा करती थी। इसी दौरान 2019 में मुस्कान के जीवन में पड़ोसी साहिल की एंट्री हुई। दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता धीरे-धीरे खतरनाक मोहब्बत में बदल गया।

Also Read: नागपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड का पर्दाफाश, महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी का भी आरोप
नींद में मुस्कान के इशारे पर साहिल ने चाकू से गोदा
25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था, और इस दिन उसके दिमाग में खौफनाक योजना बन चुकी थी। 4 मार्च को सौरभ लंदन से घर लौटा, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। रात में जब सौरभ गहरी नींद में था, मुस्कान ने साहिल को इशारा किया। साहिल ने चाकू से सौरभ पर हमला कर दिया। सौरभ ने खुद को बचाने के लिए खूब संघर्ष किया, लेकिन मुस्कान ने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की। कुछ ही मिनटों में सौरभ की सांसें थम गईं।

लाश को ड्रम में डालकर बनाई सीमेंट की कब्र
कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। दोनों ने एक प्लास्टिक का ड्रम खरीदा, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े कर डाला गया। शव को छुपाने के लिए ड्रम में सीमेंट भर दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया कि वह और सौरभ हिमाचल घूमने गए हैं। घर पर ताला लगाकर वह अपने प्रेमी साहिल के साथ मनाली पहुंच गई, जहां तीन दिन तक दोनों ने होटल में समय बिताया।
ऐसे खुला खौफनाक राज
मुस्कान को लगा था कि उसने अपनी साजिश को बखूबी छुपा लिया है, लेकिन उसकी एक गलती ने उसे बेनकाब कर दिया। मुस्कान ने इस पूरी घटना का जिक्र अपनी मां से किया। मां ने बिना देरी किए पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस ने जब मुस्कान से पूछताछ की तो पहले वह झूठ बोलती रही, लेकिन जब साहिल से कड़ी पूछताछ हुई तो वह टूट गया और उसने पूरा सच उगल दिया।

ड्रम को काटना बना चुनौती
जब पुलिस मुस्कान के घर पहुंची और ड्रम को खोलने की कोशिश की, तो दो घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम नहीं खुल पाया। ठोस सीमेंट ने शव को पूरी तरह से जकड़ रखा था। पुलिस को ड्रम को काटना पड़ा, जिसके बाद शव के टुकड़े बरामद हुए।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 4 मार्च को सौरभ की हत्या की गई थी। उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस वारदात ने पूरे मेरठ को झकझोर कर रख दिया है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं