मेरठ: महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़, पुलिस ने पहले आरोपियों को छोड़ा फिर पकड़ा

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां मंगलवार शाम हापुड़ रोड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) से लौट रही एक महिला हेड कांस्टेबल (Female Head Constable) के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। घटना के विरोध में महिला कांस्टेबल की स्कूटी गिर गई, जिससे वह चोटिल हो गई।

बाइक से किया पीछा और फिर छेड़छाड़

हापुड़ रोड पर संतोष हॉस्पिटल के पास यह घटना तब हुई जब महिला हेड कांस्टेबल घर लौट रही थी। बाइक सवार तीन युवकों ने उसका पीछा किया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने और अधिक अभद्रता की, यहां तक कि एक आरोपी ने उसका वीडियो बनाने का भी प्रयास किया। इस दौरान महिला स्कूटी से गिर गई और घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपियों को पकड़कर एल ब्लॉक पुलिस चौकी को सौंप दिया।

Also Read: प्रयागराज महाकुंभ 2025: शराब और मांसाहार करने वाले पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी ड्यूटी, सिर्फ इनकी होगी तैनाती

पुलिस की लापरवाही

मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र का होने के कारण तीनों आरोपियों को लोहिया नगर थाने ले जाया गया। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए उन्हें छोड़ दिया। जब मामला अधिकारियों तक पहुंचा और पुलिस की लापरवाही उजागर हुई, तो एसएसपी विपिन ताड़ा ने फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत दर्ज कर तीनों आरोपियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: गोरखपुर: डॉक्टर-सिपाही मारपीट मामला, कांस्टेबल बोला- अल्ट्रासाउंड नहीं कराया तो पत्नी-बेटे के सामने 10-15 स्टाफ से पिटवाया

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जो पुलिसकर्मी इस मामले में लापरवाही के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

महिला कांस्टेबल ने घटना की सूचना अपने पति को दी, जो नोएडा में तैनात हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बाद में तत्काल कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है और एसएसपी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अब आगे की जांच जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )