यूपी के मेरठ (Meerut) जिले के मेडिकल थाने (Medical Police Station) थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक भाटी (Abhishek Bhati) को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। वह किठौर विधायक का समर्थक है।
दरअसल, बीते दिनों जिले में दुकान के विवाद को लेकर मेडिकल थाने में जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं, कुछ लोगों ने थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगा दिया था, जिसपर लिखा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है, थाना प्रभारी संतशरण सिंह।
जानकारी के अनुसार, इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव निवासी पूजा की शादी चार साल पहले नौचंदी थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी अवधेश से हुई थी। पूजा ने बताया कि अक्टूबर 21 में पति की बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद ससुर-देवर ने गढ़ रोड पर मेडिकल क्षेत्र में स्थित उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया था। पति की मौत के बाद दुकान उन्होंने अपने नाम करा ली थी, लेकिन वह खाली नहीं कर रहे थे।
शुक्रवार को पीड़िता भाजपा कार्यकर्ताओं शंभू पहलवान, सागर पोसवाल, अंकुर चौधरी आदि के साथ थाने पहुंची थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुला लिया था। हालांकि दोनों पक्षों में बात नहीं बनी। इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। लेकिन, इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अभिषेक भाटी ने पोस्टर लगा दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )