यूपी के बदायूं जिले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम से आरोपियों ने खींचतान करते हुए बदमाश को भी भगा दिया। दरअसल, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गए दो सिपाहियों को परिवार वालों ने दौड़ाकर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया। चर्चा है कि इस दौरान सिपाहियों के साथ खींचतान भी हो गई। वहीं जिले भर के अफसरों का कहना है कि अभी मामला संज्ञान में नहीं है, पता लगते ही कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आगामी पंचायत चुनाव के चलते प्रदेश भर के अपराधियों पर नजर रखने के लिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिसके चलते बृहस्पतिवार को पुलिस को गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि गांव बरनी ढकपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर छत्रपाल यादव गांव में अवैध तमंचा के साथ घूम रहा है। जानकारी मिलने के बाद हल्के के दो सिपाही गांव में पहुंच गए और एक खेत से छत्रपाल को पकड़ लिया।
सिपाहियों से खींचतान
जैसे ही सिपाही उसे पकड़कर ले जाने लगे तो जानकारी होने पर हिस्ट्रीशीटर के परिवार वाले तथा गांव के अन्य लोग वहां पहुंच गए और सिपाहियों से उनकी कहासुनी हो गई। उन लोगों ने हिस्ट्रीशीटर को छोड़ने के लिए सिपाहियों पर दबाव बनाया। इसी के चलते दोनों तरफ से कहासुनी हो गई। इस दौरान बदमाश के घरवालों ने सिपाहियों से खींचतान भी कर दी। फिलहाल सिपाहियों की शिकायत पर कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गेट और हिस्ट्रीशीटर की तलाश में उसके घर तथा आसपास के क्षेत्र में दबिश दी।
Also Read: UP: आगरा-मथुरा में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से मचा हड़कंप, नाइट कर्फ्यू लगा सकती है योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )