प्रतिष्ठित मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक शलभ मणि , मेधावियों को किया सम्मानित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुझे विद्यालय परिवार के स्नेहपूर्ण आमंत्रण पर उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का अवसर मिला, जिनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को गौरवान्वित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की आंखों में भविष्य के सुनहरे सपनों की चमक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए मैंने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Also Read दिल्ली से कुशीनगर की हवाई सेवा जल्द शुरू, गोरखपुर से भी पांच शहरों के लिए नई उड़ानें

इसके साथ ही, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक और संगीत कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति एवं आधुनिक सोच का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर मुझे अत्यंत हर्ष हुआ, और मैंने उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक तथा अन्य सम्मानित अतिथियों से भी विचार-विमर्श का अवसर मिला। सभी प्रबुद्धजनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त कर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।

Also Read भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस का संगठनात्मक फेरबदल, ब्राह्मण और निषाद वोट बैंक को साधने की कांग्रेस की रणनीति

विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! मैं आशा करता हूँ कि मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल इसी प्रकार शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं