मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दिल्ली से कुशीनगर के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है, जिससे अब तक केवल सड़क मार्ग से पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से बौद्ध भिक्षुओं के लिए यह सुविधा बेहद लाभकारी होगी। कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन के लिए आवश्यक डीवीओआर, डीएमई, लोकलाइजर और जीपी सिस्टम अगले एक माह में सक्रिय हो जाएंगे, जिसके बाद हवाई सेवा का संचालन संभव हो सकेगा। योजना के तहत जून या जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली से कुशीनगर के लिए पहली उड़ान शुरू होने की संभावना है।
गोरखपुर एयरपोर्ट से पांच नए शहरों के लिए उड़ानें
गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके चलते कई एयरलाइंस कंपनियों ने विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की रुचि दिखाई थी। हालांकि, छोटे एप्रन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। अब मई के अंतिम सप्ताह से नए एप्रन से ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है, जिससे अतिरिक्त उड़ानों का मार्ग प्रशस्त होगा।
गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आर.के. पराशर ने बताया कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग के लिए आवश्यक चारों सिस्टम (डीवीओआर, डीएमई, लोकलाइजर और जीपी सिस्टम) को सक्रिय कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप, जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई की शुरुआत से मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी।
इंडिगो और अकासा की उड़ानें होंगी शामिल
फिलहाल गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए 11 उड़ानें संचालित हो रही हैं। लेकिन, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस जल्द ही इन शहरों के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही हैं।
Also Read समाजशास्त्र विभाग की अनूठी पहल, भारतीय ज्ञान प्रणाली पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन
कुशीनगर-गोरखपुर में हवाई यात्रा का विस्तार
गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों के विस्तार से पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान जल्द शुरू होने वाली है, वहीं गोरखपुर एयरपोर्ट से भी पांच प्रमुख महानगरों के लिए नई उड़ानें शुरू होंगी। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापार और अन्य गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं