मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 1-2 अप्रैल 2025 के मध्य ‘डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस‘ विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो उदय शंकर ने बताया कि इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन दिनांक: 1 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रयागराज के निदेशक प्रो मुकुल शरद सुतावने उपस्थित होंगे जबकि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी जी करेंगे। विस्तार से जानकारी देते हुए प्रो उदय शंकर ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान देश विदेश के विभिन्न कंप्यूटर विशेषज्ञ, उद्योग जगत के दिग्गज, तथा शोध छात्र भाग लेंगे एवं डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा, मशीन लर्निंग जैसे विषयों की बारीकियों पर मंथन करेंगे। सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अक्षी कुमार, गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, यूनाइटेड किंगडम; डॉ. उदय दाम्पगे, जनरल सर जॉन कोटेलावाला डिफेंस यूनिवर्सिटी, श्रीलंका; डॉ. सर्वेश पांडेय, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, यूएसए; डॉ. के. वी. आर्य, आई आई टी एम ग्वालियर; डॉ. अंशुल वर्मा, बी एच यू वाराणसी; और डॉ. अजय कुमार, सिंबायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे आदि के आमंत्रित व्याख्यान होंगे। प्रो उदय शंकर ने बताया कि सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण के लिए भारत सहित फ्रांस, अमेरिका, तुर्की, नाइजीरिया आदि देशों के विभिन्न शीर्ष संस्थानों से कुल 140 शोध पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें तकनीकी उत्कृष्टता और गुणवत्ता के आधार पर मात्र 30 शोधपत्रों को प्रस्तुतीकरण के लिए चुना गया है। ये तीस शोधपत्र तीन तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किए जाएंगे। चयनित 30 शोधपत्रों में से 7 शोध पत्र फ्रांस, अमेरिका, तुर्की, नाइजीरिया स्थित शोधकर्ताओं के हैं जिन्हें प्रस्तुति के लिए चुना गया है। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा, जिससे प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ढंग से सम्मेलन में प्रतिभाग कर सकते हैं। सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञ व्याख्यान और शोध पत्र प्रस्तुतीकरण के अलावा चयनित विषयों पर कार्यशाला एवं पैनल चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में प्रस्तुत शोधपत्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक स्प्रिंगर के सहयोग से प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित भी किया जाएगा।
Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय के अभिषेक और प्रकाश के वक्तव्य से गूंज उठा युवा संसद मंडप
माननीय कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने सम्मेलन के विषय में कहा कि “यह कॉन्फ़्रेंस डेटा साइंस और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में नवीनतम शोध और अनुप्रयोगों को समझने का एक बेहतरीन अवसर है। हमें आशा है कि इस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान का आदान-प्रदान होगा।”
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं