कोरोना के बढ़ते खतरे के देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में सुबह 10 बजे से मॉक ड्रिल (Mock Drill) शुरू की गई। इसके तहत कोविड से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखा जा रहा है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) स्वयं भी तैयारियों का जायजा लेते नजर आए। राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर उन्होंने अफसरों व चिकित्सकों से जानकारी ली।
डिप्टी सीएम ने युवक को पहनाई अपनी सदरी
इस दौरान अस्पताल में मौजूद एक युवक को उन्होंने अपनी सदरी उतारकर दे दी। युवक ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने हुए था। उप मुख्यमंत्री ने अपनी सदरी उतारकर खुद उसे पहना दिया। युवक का नाम बनवारी है और वह खुदरी बाजार लखनऊ का रहने वाला है।
डिप्टी सीएम @brajeshpathakup की संवेदनशीलता, बलरामपुर अस्पताल में #मॉकड्रिल का जायजा लेने पहुंचे तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ठंड से कांपते एक मरीज को अपनी सदरी उतार कर पहना दी… pic.twitter.com/bRdmwsTkVw
— Dheeraj Tripathi/धीरज त्रिपाठी (@dheerajtripa) December 27, 2022
डिप्टी सीएम ने कहा कि मॉक ड्रिल में मिली खामियों को सप्ताह भर में दूर कर दिया जाएगा। उसी आधार पर दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। जिन अस्पतालों में कमियां मिलेंगी, वहां सप्ताह भर बाद दोबारा मॉक ड्रिल होगी।
उन्होंने कहा कि यदि दूसरी बार भी कमियां रह जाती हैं तो उसके कारणों की पड़ताल की जाएगी। उन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी, जिनकी वजह से बार-बार खामियां छूट जा रही हैं। बता दें कि मरीज को अपनी सदरी पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स डिप्टी सीएम के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )