उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) से सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishore) ने मलिहाबाद (Malihabad) के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित एक जनसभा में समाजवादी पार्टी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गरीबो को पक्की छत देते,उनके घरों मे बिजली पहुंचाते तो ऊपर वाला भी खुश होता। दूसरे दल ने केवल मुर्दों को खुश करने का ही काम किया है। इसीलिए कब्रिस्तानों की बाउण्ड्री कराई थी।
कौशल किशोर ने कहा कि भाजपा ही मुसलमानों की हितैषी है और सबका साथ, सबका विकास व विश्वास के विकास की थीम पर बीजेपी सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। चाहे आवास,शौचालय योजना हो, बिजली,घरेलू गैस हो या फिर राशन बितरण योजना हो, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सभी को समान रूप से योजनाओं कि लाभ दिया है।
भाजपा सासंद ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि मुसलमानों को बरगलाने के लिये उन्हें मोदी, योगी का डर दिखाने वाली पार्टी अब देख ले कि मुसलमान अब उनके बहकावे मे आने वाला नही है। वह समझ चुका है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे देश और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व मे प्रदेश खूब तरक्की कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. रागिनी मिश्रा ने केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर को लिखित पत्र देकर 1940 मे बने स्कूल के भवन का नवीनीकरण कराये जाने की मांग की। पत्र के माध्यम से प्रधानाचार्या ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के इस विद्यालय मे 490 छात्राएं पढाई कर रही है। लेकिन स्कूल के सभी कमरे दशकों पुराने और जर्जर है। छतों से अचानक प्लास्टर गिरना, जैसी घटनाएं आम बात है। इस भवन मे बच्चों को पढाई के दौरान बेहद मुश्किलों से गुजरना पडता है। केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )