कमलनाथ के मंत्री बोले- BJP के पास चिकने चेहरे नहीं, इसलिए तो हेमा मालिनी को नचाते फिरते हैं

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल अभी थमा नहीं था कि अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान सामने आया है. सज्जनता को एक किनारे करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुरदुरे चेहरे हैं. उनके पास चिकने चेहरे नहीं हैं तभी हेमा मालिनी को नचाते फिरते हैं.


एमपी के मंत्री ने कहा कि ‘बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुरदुरे चेहरे हैं, ऐसे चेहरे जिनको लोग नापसंद करते हैं. एक हेमा मालिनी है, उसके जगह-जगह शास्त्रीय नृत्य कराते रहते हैं, वोट कमाने की कोशिश करते हैं. चिकने चेहरे उनके पास नहीं हैं.’


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘मेरा यह कहना है कि ईश्वर के प्रदत्त मानव होता है।.अरे सराहना करो कि ईश्वर ने प्रियंका गांधी को इतना सुंदर बनाया है, जिससे ममत्व और स्नेह झलकता है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गरिमा कैलाश जी और बीजेपी गिरा रही है.’


इससे पहले विजयवर्गीय ने कहा था, ‘कभी कोई कांग्रेस नेता मांग करता है कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जाए तो कभी इंदौर से चुनावी उम्मीदवारी को लेकर सलमान खान के नाम पर चर्चा की जाती है. इसी तरह, प्रियंका को कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में ले आया जाता है. अगले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं. इसीलिए वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है.’ हालांकि अपने बयान पर उन्होंने सफाई भी दी, और कहा ‘यह बयान प्रियंका गांधी के लिए नहीं बल्कि बॉलिवुड ऐक्टर्स के लिए था’.


Also Read: सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- मैं वोट नहीं काटता, तुम्हें काट दूंगा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )