बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ की महानगर कोतवाली में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में एसटीएफ ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसकी विवेचना एसटीएफ कर रही थी। अब्बास के दिल्ली स्थित आवास पर लखनऊ पुलिस ने 6 असलहे और अलग-अलग बोर के 4431 कारतूस बरामद किए थे। अब्बास ने देश-विदेश में कई शूटिंग प्रतियोगताओं में हिस्सा लिया है। इन्हीं शूटिंग के बहाने उसने नियमों को ताक पर रखकर कई असलहे व कारतूस खरीदे।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल तत्कालीन एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर कोतवाली में एफआईआर लिखाई गई थी। डीजीपी ने इसी साल तीन जनवरी को इसकी विवेचना एसटीएफ को करने का आदेश दिया था। अब्बास का महानगर स्थित मेट्रो अपार्टमेंट में आवास है। विवेचना में अब्बास के पास देश-विदेश से खरीदी गये 17 असलहों व कारतूसों का जखीरा मिला था।
Also Read: UP: मुख्तार के गुर्गे को बचाने के लिए धाराएं कम कर रहा था दारोगा वसीमुल्लाह, लाइन हाजिर
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक 11 दिसम्बर को कोर्ट में अब्बास अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। अब्बास ने कई शस्त्र स्पोर्टस कोटे के नाम पर गलत तरीके से देश-विदेश से खरीदे। साथ ही कई बार गलत दस्तावेजों से अपना लाइसेंस स्थानान्तरित करवाया। इसमें डीएम कार्यालय में भी गलत तथ्य प्रस्तुत किये। इसी आधार पर महानगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में धारा बढ़ाई गई है।
आरोप पत्र में बताया गया कि निशानेबाज की हैसियत से अब्बास ने सात शस्त्र की जगह नियम विरुद्ध आठ शस्त्र खरीदे। उसने शस्त्र लाइसेंस का पता बदलवा लिया और जिला प्रशासन को सूचना तक नहीं दी। अधिकृत बोर से ज्यादा बोर के असलहे व कारतूस खरीदे। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा प्रतिबन्धित कारतूस खरीदे।
Also Read: बिकरू कांड: विकास दुबे की पत्नी हो सकती हैं जल्द गिरफ्तार, ये है आरोप
यही नहीं, अब्बास अंसारी ने गलत तरीके से शस्त्र में तकनीकी खराबी दिखाकर उसे बेचने की अनुमति ली। भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के प्रमाण पत्र के बिना विदेशों से असलहे खरीदे। दिल्ली के अस्थायी पते को पिता मुख्तार के नाम पर स्थायी पता दिखाया जबकि वह 15 सालों से जेल में बंद हैं। शस्त्र लाइसेंस में दिखाये गये कारतूस व बरामद कारतूसों में भिन्नता मिली। बरामद शस्त्र मानक के अनुरूप नहीं मिले।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )