बिकरू कांड: विकास दुबे की पत्नी हो सकती हैं जल्द गिरफ्तार, ये है आरोप

कानपुर जिले के बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी पर भी अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, SIT की जांच में ये बात सामने आई है कि विकास की पत्नी रिचा दुबे ने फर्जी कागज के सहारे सिम खरीदा था। जिस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। रिचा ने अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बिकरू कांड में चल रही जांच में कई बाते सामने आई है। एसआईटी की जांच में सामने आया था कि विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने फर्जी आधार कार्ड लगाकर सिम लिया था। रिचा दुबे लगातार उसी फर्जी इस्तेमाल कर रही हैं। इस पर चौबेपुर पुलिस ने उसके विरुद्ध धोखाधड़ी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।


Also Read: UP में ‘पहले पैसों दो फिर फिर बिजली लो’ पर काम शुरू, नहीं चुकाया बिल, तो लगेगा स्मार्ट मीटर


जब इस मामले का खुलासा हुआ तो विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने जिला जज से मामले में चार्जशीट लगने तक अग्रिम जमानत मांगी थी। जिस को कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद अब ये बात सामने आ रही है कि जल्द ही रिचा को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।


इस मामले में भी कोर्ट ने खारिज की अर्जी

इसके साथ ही विकास के खास गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी उर्फ अरविंद की पत्नी कंचन त्रिवेदी पर शिवली कोतवाली में फर्जी शपथ पत्र देने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उस पर आरोप है कि उसने पति को शस्त्र लाइसेंस दिलाने के लिए आपराधिक इतिहास छिपा शपथ पत्र दिया था। इस मामले में भी कोर्ट ने अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )