लोकसभा चुनाव के पहले ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बोल अपने छोटे भाई शिवपाल को लेकर बदल गए हैं। शिवपाल भले ही नेताजी से आशीर्वाद ले रहे हैं लेकिन मुलायम सिंह उनसे किनारा करते नजर आ रहे हैं। शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर मुलायम ने कहा कि मैं शिवपाल की चिंता क्यों करूं, मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं।
मुलायम ने कहा- शिवपाल की रैली में कौन जाता है, मैं क्यों चिंता करूं
इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने अपने छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष से किनारा करने के संकेत दे दिए। शिवपाल यादव की चुनावी सभा में शामिल होने के सवाल पर मुलायम बोले कि मैं क्यों चिंता करूं कि कौन शिवपाल की रैली में जाता है कौन नहीं।
Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले SP को बड़ा झटका, अखिलेश से नाराजगी के चलते स्टार प्रचारक ने छोड़ी पार्टी
मुलायम ने कहा कि चुनाव का समय है रैलियां तो होती रहती है। अगर किसी को बधाई देनी है तो मुझे दे मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं। वहीं, 30 अप्रैल को शिवपाल सिंह के नामांकन पर बधाई देने की बात पर मुलायम ने कहा कि नामांकन करने मैं भी जा रहा हूं, बधाई मुझे भी दी जाए। बता दें कि मुलायम सिंह यादव 1 अप्रैल को मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले हैं।
Also Read: इटावा सीट पर सपा प्रत्याशी कमलेश कठेरिया को टक्कर देंगे शिवपाल के ये उम्मीदवार
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम के नामांकन की वजह से अपने नामांकन की तारीख बदल दी। शिवपाल सिंह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पहले प्रसपा अध्यक्ष एक अप्रैल को नामांकन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से नामांकन करने का कार्यक्रम है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )