उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में एक हिंदू युवती को मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा भगाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने युवती की तलाश की तो पूरा मामला खुलता चला गया। आरोपी का परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो चुका है। इलाके में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) की स्थिति बन गई है।
खंदौली थाना क्षेत्र के गांव लहलर में शनिवार की रात नौ बजे करीब घर से शौच के लिये खेत में गयी युवती को गांव का ही मुस्लिम युवक बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। जब देर रात युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवती और युवक को काफी खोजा, लेकिन दोनो का कहीं पता नही चला।
जब युवती के परिजन उसे खोजते हुए युवक के घर पहुंचे तो युवक के परिजनों ने युवती को एक दिन बाद लाने की बात कही, लेकिन इसके बाद युवक के परिजन रातों रात घर पर ताला लगा कर फरार हो गये। युवती के पिता ने थाना खंदौली में युवक और उसके भाईयों के खिलाफ तहरीर दी है। वही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
युवती के पिता विनोद का आरोप है कि उसकी पुत्री को गांव के ही नसीर का पुत्र रशीद अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया है। जब इस बात की शिकायत रशीद के परिजनों से की गई तो उन्होंने लड़की को एक दिन बाद वापस लाकर देने की बात कही थी लेकिन रशीद के परिजन रातों रात घर से फरार हो गए।
विनोद ने सोमवार सुबह थाना खंदौली में युवक और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है। लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर बातें कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )