हाथरस: पहले खाया जहर फिर 4 दिन बाद दूसरी मंजिल से महिला सिपाही ने लगाई छलांग, पति ने लगाया पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप

हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिले में एक महिला सिपाही ने अपने ही विभाग से तंग आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हालांकि अभी महिला सिपाही की हालत काफी सुधर गई है. पर इस घटना ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है. बड़ी बात ये है कि, इससे पहले महिला सिपाही शालिनी शर्मा ने 13 जुलाई को जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, तब वह एक दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती रहीं थीं. बावजूद इसके उसकी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया. महिला सिपाही का हाल चाल पूछने जिले के एसपी भी आगरा पहुंचे.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हाथरस जनपद के कोतवाली सदर में तैनात 34 वर्षीय शालिनी शर्मा कोतवाली सदर में 3 वर्ष से तैनात हैं. वह अपने पति राघवेंद्र, जो कि हाथरस में एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं व 10 साल की एक बेटी के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर संख्या सी 3 में रहती हैं.

महिला सिपाही शालिनी शर्मा ने शनिवार को रात 10 बजे के लगभग अपने सरकारी आवास के दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी. महिला सिपाही शालिनी शर्मा के पिता मिश्रीलाल और पति राघवेंद्र ने गंभीर हालत में अलीगढ़ की जिला अस्पताल भर्ती कराया वहां से महिला सिपाही को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.

एसपी ने लिया संज्ञान

महिला सिपाही के पति ने आरोप लगाया है कि, शालिनी शर्मा ने 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले में अभी भी एक आरोपित पकड़ा नहीं गया है. मामले को लेकर पुलिसकर्मी शालिनी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर पीड़िता ने हाल ही में जहर खाकर भी जान देने की कोशिश की थी. जब हाथरस के एसपी पीड़िता को देखने पहुंचे तो उन्होने पूरा मामला जाना. जिसके बाद एसपी ने सीओ रुचि गुप्ता को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, कि वो जल्द से जल्द महिला सिपाही की परेशानी का समाधान करें.

Also Read : उन्नाव: सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से रोका तो भड़के युवकों ने सिपाहियों को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )