उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराधियों की शामत आ गई है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही गुरुवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और शामली (Shamli) जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मुजफ्फरनगर में कोतवाली व मुरादाबाद पुलिस ने किदवईनगर निवासी पचास हजार के इनामी परवेज सैफी (Parvez Saifi) पुत्र सईद की संपत्ति कुर्क कर दी।
परवेज सैफी के घर पर चला बुलडोजर
इस मामले में कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बिलारी मुरादाबाद में साल 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वहां की पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की संपत्ति कुर्क करने के आदेश प्राप्त किए थे। गुरुवार को मुरादाबाद पुलिस कोतवाली आई थी इसके बाद उनकी टीम मुरादाबाद पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुंची और उसकी संपत्ति कुर्क कर सामान कोतवाली ले आई। आरोपी परवेज सैफी के मकान का कुछ हिस्सा गिराया गया है। आरोपी पर पचास हजार का इनाम था। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
शामली में भी चला बाबा का बुलडोजर
वहीं, शामली जिले में भी योगी आदित्यनाथ के सीएम पद के शपथ ग्रहण से पहले कैराना में शत्रु संपत्ति की जमीन पर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण पर प्रशासन ने बुलोडजर चलवा दिया। सरकार के गठन से पहले ही पुलिस प्रशासन अवैध निर्माण और शत्रु संपत्तियों के खिलाफ सख्त हो गया है।
कैराना नगर के रामड़ा रोड पर शत्रु संपत्ति की करीब 13 बीघा जमीन है। पिछले कई दिनों से इस भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत निर्माण कर कराया जा रहा था। मकान के चारों ओर की दीवार बनाकर मकान पर जल्द ही लिंटर डालने की तैयारी कर दी गई है।
गुरुवार को तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद तहसीलदार के निर्देश पर अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान पर बुलडोजर चला। इसके साथ ही कुछ दूरी पर कपड़े धोने के लिए बनाए गए एक चबूतरे और एक प्लॉट के चारों ओर बनाई गई ईंटों की चहारदीवारी को भी बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )