करतारपुर कॉरिडोर खुला तो न सिर्फ पाक आर्मी चीफ को गले लगाऊंगा बल्कि उसे चूम भी लूंगा: सिद्धू

एक तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर और पजांब की बादल में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाने का कोई पछतावा नहीं है। बीते दिनों पाकिस्तान के दौरे पर गए नवजोत सिंह सिद्दू (Navjot Singh Sidhu) ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ को गले लगाया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। ऐसे में आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने बड़ी बात कह दी है।

 

पाकिस्तानी आर्मी चीफ को चूम लेंगे सिद्दू

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने का कोई पछतावा नहीं है और यदि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को खोलता है तो वह पाकिस्तान आर्मी चीफ को ना सिर्फ गले लगाएंगे बल्कि उन्हें चूम भी लेंगे। जानकारी के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने कसौली में आयोजित खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टीवल के दौरान ये बयान दिया है।

 

Also Read: Video: अपना हक मांगने पर सिपाही को बताया हरामी, रोते हुए बोला जवान- छुट्टी मांग रहा था भीख नहीं

 

इस दौरान सिद्धू ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी झप्पी के पीछे कोई साजिश नहीं है और ना ही कोई राफेल डील है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ गले मिला…क्या ये कोई साजिश है? मेरा मतलब है कि कोई मुझसे कहता है कि वो बाबा नानक का लंगा, करतारपुर दा लंगा खोलेगा तो मैं उसे ना सिर्फ गले लगाऊंगा बल्कि उसे चूम भी लूंगा।

 

Also Read: मुलायम के बाद शिवपाल के समर्थन में आईं अपर्णा यादव, बोलीं- अब सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करें

 

बादल सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं अपने प्यार को इसी तरह से प्रदर्शित कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे आलोचकों की गंदी राजनीति की परवाह नहीं है।

 

पाकिस्तान के नए पीएम से मिलने पहुंचे थे सिद्धू

दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने जब पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली थी तो इस्लामाबाद में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे। इस दौरान सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलते भी नजर आए थे।

 

Also Read : योगी के मंत्री बोले- शिवपाल बीजेपी के एजेंट बनकर काम करेंगे तभी तो बंगला मिला

 

यह भी बता दें कि जब इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस महफिल की पहली पंक्ति में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को जगह दी गई थी। खास बात ये है कि सिद्धू जिस सीट पर बैठे थे, उनके बराबर वाली सीट पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान बैठे हुए थे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )