MeToo: द वायर के पत्रकार विनोद दुआ पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता बोली- मेरे साथ की थी जबरदस्ती

देश में #MeToo आन्दोलन से एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं. तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद देश में #MeToo का मामला जोर पकड़ने लगा है. बॉलीवुड के बाद अब इसकी चपेट में अब पत्रकार भी आ रहे हैं. मोदी सरकार में मंत्री एमजे अकबर के बाद ‘द वायर’ के पत्रकार विनोद दुआ पर फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने सेक्सुअल अब्यूज के गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

Also Read: महिला से वीडियो चैटिंग के दौरान मास्टरबेट करने लगा मौलवी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

यह आरोप  निष्ठा जैन ने फेसबुक के माध्यम से लगाए. निष्ठा ने अपनी पोस्ट में साल 1989 का जिक्र करते हुए विनोद दुआ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जैन ने लिखा है कि उस वक्त वे जामिया मास कम्यूनिकेशन सेंटर से ग्रेजुएट की थीं. इस दौरान वे इंटरव्यू के लिए विनोद दुआ के पास गई थीं. यह इंटरव्यू एक नए शो के लिए होना था जो पॉलिटिकल सटायर पर आधारित था. निष्ठा जैन का आऱोप है कि वे इंटरव्यू के लिए बैठीं तभी विनोद दुआ ने एक सेक्सु्अल जोक बोल दिया जिससे वह अनकंफर्टेबल महसूस करने लगीं और उन्हें गुस्सा भी आया.

 

https://www.facebook.com/nishthajain.216/posts/10156830464504680

 

Also Read: Video : AMU में लगे आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में ‘आजादी-आजादी’ के नारे

 

इसके बाद विनोद दुआ ने उनसे सैलरी एक्सपेट्स के बारे में पूछा तो उन्होंने 5000 रुपया बताया जो कि उस दौर में सभी फ्रेशर्स उम्मीद रखते थे. पांच हजार रुपये का नाम सुनते ही विनोद दुआ भड़क उठे और बोले- “तुम्हारी औकात क्या है?” निष्ठा जैन ने कहा कि इस अपमान के बाद मैंने नौकरी छोड़ दी और न्यूजट्रैक में नई जॉब मिल गई.

 

 

Also Read : योगी के मंत्री बोले- शिवपाल बीजेपी के एजेंट बनकर काम करेंगे तभी तो बंगला मिला

 

निष्ठा जैन ने लिखा है कि जब मैं देर तक काम करती थी. एक दिन विनोद दुआ ने मुझे पार्किंग के पास देख लिया. मुझे देखकर उन्होंने कार में आने के लिए कहा. मुझे लगा कि वे अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे इसलिए मैं कार में बैठ गई. लेकिन इसके बाद विनोद दुआ के चेहरे से ऐसा लगा कि वे मुझे देखकर लार टपका रहे हैं. मैं तुरंत कार से बाहर आई और ऑफिस की तरफ भागी. इसके बाद एक बार फिर विनोद दुआ ने मुझे पार्किंग के पास देख लिया लेकिन वो उन्हें अवॉइड करने में कामयाब रहीं. कुछ समय बाद विनोद दुआ ने ऐसा करना बंद कर दिया.

 

Also Read: मुलायम के बाद शिवपाल के समर्थन में आईं अपर्णा यादव, बोलीं- अब सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करें

 

बता दें #MeToo अभियान के तहत पत्रकार एमजे अकबर पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. बता दें अकबर मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं और आज यानि कि रविवार सुबह ही नाइजीरिया दौरे से देश लौटे हैं. एमजे के खिलाफ करीब 10 पत्रकारों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसके बाद बाद से उनपर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था. आज नाइजीरिया दौरे से लौटते वक्त जब पत्रकारों ने अकबर से इस संबंध में पुछा तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. उन्होंने सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि ” आरोपों पर बाद में जवाब देंगे”.

 

Also Read: करतारपुर कॉरिडोर खुला तो न सिर्फ पाक आर्मी चीफ को गले लगाऊंगा बल्कि उसे चूम भी लूंगा: सिद्धू

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )