हाल ही में लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने सफाई में अव्वल आने वाले थानों को पुरस्कृत करने का एलान किया था. जिसके बाद से हर थाने, चौकी की सफाई में पुलिसकर्मी खुद लग गये हैं. जी हाँ आज-कल थानों में पुलिसकर्मी हाथों में झाड़ू और डस्टर लिए नजर आ रहे हैं. पुलिसवालों को सफाई करता देख वहां से गुजरने वाले राहगीर हैरान रह गए. थानों में सफाई का विशेष अभियान शुरू हो गया है, जो कि आगामी 20 दिनों तक चलेगा.
एसएसपी ने चलाया अभियान
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने हाल ही में एक अभियान चलाया है. जिसका नाम मेरा थाना स्वच्छ थाना है. जिसके अंतर्गत साफ़ रहने वाले थानों को पुरस्कृत किया जाएगा. अपने थाने को अव्वल लाने की कोशिश में अब पुलिसकर्मी खुद लगे हुए हैं. इंस्पेक्टर से लेकर संतरी तक इस अभियान में हाथ बंटाते दिख रहे हैं.
Also Read : लखनऊ: जब हाथ में झाड़ू लेकर थानों की सफाई में जुट गए पुलिसकर्मी, हर कोई रह गया हैरान, देखें तस्वीरें
इस बात की जानकारी लखनऊ पुलिस ने ट्वीट करके दी है. लखनऊ पुलिस ने अपने अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘राजधानी पुलिस के विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जनपद के सभी थानो पर चल रहा है बृहद साफ-सफाई अभियान. SSP-LKO @ipsnaithani के निर्देश में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए जनपद के सभी थानो पर चलाया जा रहा है विशेष स्वच्छता अभियान.’
कुछ समय पहले हो चुका है रंग-रोगन
वहीँ इस अभियान से कुछ समय पहले ही थानों में साफ सफाई रहे और वहां आने वाले लोगों को परिसर चमकता दिखे, इसके लिए एसएसपी ने सभी थानों को फंड भी जारी किए थे. एसएसपी के निर्देश पर कुछ माह पहले सभी थानों की रंगाई पुताई का काम पूरा किया गया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )