वाराणसी: चौकी इंचार्ज की नहीं है कोई गलती, दारोगा का TikTok वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताई हकीकत

पुलिसकर्मियों का ‘टिकटॉक मोह’ छूटने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर किसी न किसी पुलिसकर्मी का टिकटॉक वीडियो सामने आ ही जाता है। इस बार वाराणसी (Varanasi) पुलिस के एक दारोगा (Sub inspector) का टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर सिंघम स्टाइल में युवकों को लठियाते वाराणसी के मंडुआडीह थानाक्षेत्र के लहरतारा चौकी इंचार्ज अजय यादव का टिकटॉक वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया।


दारोगा का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बिना जांचे परखे ही इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा करार देते हुए दारोगा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोगों ने यहां तक आरोप लगाया कि दारोगा ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए मासूम लोगों की पिटाई कर दी। वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। मामले में जांच के आदेश दे दिये गए है।


Also Read: आगरा: कोरोना संक्रमित दारोगा की मौत, SSP ऑफिस में थी तैनाती


लेकिन, जब इस मामले की तक जाने की कोशि‍श की गयी तो पूरा प्रकरण ही उलटा नि‍कला। लहरतारा चौकी इंचार्ज अजय यादव ने बताया कि यह वीडियो लॉकडाउन के समय का है जब लोगों को बेवजह बाहर निकलने पर प्रतिबंध था। उन्होंने कहा मैं ड्यूटी के दौरान जब चौराहे पर जाता था तो बाहर निकलने वाले पुलिस को देखकर भागने लगते थे, उसी दौरान किसी ने यह विडियो बनाया होगा।


चोकी इंचार्ज ने कहा कि न तो मैं टिकटॉक इस्तमाल करता हूं और न ही वो मेरी आइडी है। उन्‍होंने बताया कि जिसने इस वीडियो को बनाया था उसे ढूंढ लिया गया है और पूछा भी गया है कि उसने ऐसा क्यों किया और कब यह वीडियो बनाया। टि‍कटॉक पर ये वीडि‍यो कि‍सी डीके1234लवर आईडी के नाम से डाला गया है।


वहीं वीडियो बनाने वाले युवक दीपक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब चौकी इंचार्ज लोगों को सड़कों पर निकलने से मना कर रहे थे और ऐसे लोगों को खदेड़ रहे थे, उसी वक्त मैने ये विडियो बनाया था, पर मैनें यह वीडियो कहीं भी वायरल नहीं किया था, इसमें चौकी इंचार्ज की कोई गलती नहीं है। दीपक का कहना है कि मुझे नहीं पता ये कैसे वायरल हुआ न मेरा ऐसा कोई इरादा था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )