नोएडा में घिनौनी हरकत: जूस में थूक मिलाकर बेंच रहे थे जमशेद और आलम, गिरफ्तार

Noida: उत्तर प्रदेश के शामली और लखनऊ से हाल ही में थूम लगाकर मसाज के मामले सामने आए थे. यहां नाई थूक लगाकर कस्टमर के चेहरे पर मसाज करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो वायरल हुए जिसके बाद कार्रवाई हुई. मामले शांत हुए भी नहीं थे कि अब नोएडा (Noida) से भी ऐसी ही घिनौनी हरकत का मामला सामने आ रहा है. यहां दो युवकों पर आरोप है कि उन्होंने गन्ने के गिलास में थूककर जूस पिलाया. शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नोएडा फेस 3 के क्लियो काउंटी सोसाइटी का बताया जा रहा है. यहां एक कपल का आरोप है कि वे जूस विक्रेता के पास गन्ने का जूस पीने गए थे. जहां विक्रेता ने उन्हें जूस दिया लेकिन उन्हें कुछ शक हुआ कि उसने गिलास में थूका है फिर जूस दिया. यही बात जब उन्होंने दुकान वाले से कही तो आरोप है कि वह अभद्रता करने लगा और आरोपों को सिरें से खारिज करने लगा. इस दौरान कई और लोग भी इकट्ठा हो गए, मामला बढ़ता देख जूस वाले वहां से फरार हो गए. पीड़ित कपल ने मामले की शिकायत फेज-3 पुलिस से की.

वहीं शिकायत पर पुलिस ने दोनों जूस विक्रताओं को गिरफ्तार कर लिया है. आोरपियों के नाम जमशेद और साहबे आलम के नाम बताए जा रहे हैं. आरोपी यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ (IPC) की धारा 153ए(1)(B) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने का घातक कृत्य) और 34 (समान मंशा से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: लखनऊ: सैलून कर्मचारी जैद की घिनौनी हरकत, ‘थूक’ से किया कस्टमर के चेहरे पर मसाज, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)