UP : डीजीपी की सोशल मीडिया सेल की खास पहल, अब एक ट्वीट पर मिलेगा FIR और सत्यापन का करंट स्टेटस

यूपी में कुछ समय पहले ही डीजीपी ने सोशल मीडिया सेल का गठन किया था. जिसके बाद अब इस सेल की कार्यप्रणाली में डीजीपी ने एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, अब से आपके पासपोर्ट का सत्यापन हुआ है या नहीं, चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने व एफआइआर दर्ज कराने जैसे प्रकरणों में भी अब लोग ट्व‍ीट कर पुलिस से सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगें. इसकी जानकारी सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने दी है.

सोशल मीडिया सेल के प्रभारी ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, एएसपी राहुल श्रीवास्तव की मानें तो पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी एफआइआर दर्ज किये जाने, चरित्र प्रमाणपत्र बनाये जाने व पासपोर्ट सत्यापन कराये जाने जैसे प्रकरणों में जिला पुलिस के स्तर से किये जा रहे निस्तारण की गुणवत्ता की जांच के लिए यह पहल की गई है. जिसमें शिकायतकर्ता के ट्व‍ीट पर वर्तमान स्थिति को फीडबैक के तौर पर ट्व‍ीट किया जायेगा.

बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्व‍ि‍टर हैंडल को टैग करके की जाने वाली शिकायतों की संख्या काफी अधिक होने की वजह से ऐसे मामलों में शिकायतकर्ता के ट्व‍ीट को दोबारा चेक करके उचित निस्तारण से जुड़ी जानकारी जिला पुलिस द्वारा फिर से ट्व‍ीट किये जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. पर अब इसकी शुरुआत की गई है.

मार्च से चल रहा था परीक्षण

बता दें कि, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण में मार्च माह में परीक्षण के लिए जिलों से फीडबैक लिए जाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई थी. जिसके सार्थक परिणाम सामने आने के बाद अब डीजीपी मुख्यालय स्तर से यह व्यवस्था नियमित रूप से प्रारंभ की गई है. इसके शुरू होने के बाद अब लोगों को हर बात के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने होंगे.

Also Read : UP: बुलडोजर आता देख दौड़कर थाने पहुंचा गैंगस्टर, बोला- साहब मैं हाजिर हूं, मकान मत गिराइए

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )