UP MLC Election Result: देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉ. कफील खान की करारी हरार, BJP के रतनपाल सिंह ने लहराया जीत का परचम

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) में देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार डॉ कफील खान (Dr. Kafeel Khan) को बीजेपी के रतनपाल सिंह (BJP Candidate Ratanpal Singh) ने 3224 मतों के बड़े अंतर से पटखनी दे दी है। बीजेपी प्रत्याशी रतनपाल सिंह को 4255 मत मिले, जबकि डॉ. कफील खान सिर्फ 1031 मत ही प्राप्त कर सके।

देवरिया-कुशीनगर सीट उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब अखिलेश यादव ने यहां से बीजेपी के खिलाफ कफील खान को मैदान में उतारा था। इसके बाद से ही सभी की निगाहें इस सीट पर बनी हुई थी। शनिवार को इस सीट पर वोटिंग हुई। यहा 98.11 प्रतिशद मतदान हुआ था। देवरिया कुशीनगर एमएलसी सीट पर कुल 5513 मतदाता थे, जिनमें से कुशीनगर में 2727 और देवरिया में 2786 मतदाता थे।

Also Read: UP MLC Election Result: विधान परिषद की 27 सीटों पर काउंटिंग जारी, लगातार बढ़त बनाए हुए है BJP

सपा प्रत्याशी डॉ कफील खान और बीजेपी उम्मीदवार रतनपाल सिंह के बीच यहां पर कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन अब नतीजे सबके सामने हैं। बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया है। डॉ कफील खान को इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रतनपाल सिंह के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी प्रत्याशी की इस शानदार जीत के बाद जहां पार्टी समर्थकों में खुशी का माहौल है।

वहीं, सपा प्रत्याशी कफील खान ने आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जिला प्रशासन खड़ा था। उन्होंने कहा कि मुझे जीत का पूरा भरोसा था। बीजेपी का दावा था कि मुझे 800 से अधिक वोट नहीं मिलेंगे, जबकि 1000 से अधिक वोट मिले। बता दें कि डॉ कफील खान गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत की घटना के बाद सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )