UP: ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार से की बड़ी मांग, बोले- महिलाओं का मिल रहा भरपूर समर्थन, चुप नहीं बैठेंगे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मंगलवार को बस्ती में ऐलान किया है कि अब वह उत्तर प्रदेश में शराबबंदी (Liquor Ban in Uttar Pradesh) लागू करवाकर रहेंगे और ऐसा होने तक चुप नहीं बैठेंगे।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि महिलाओं को हक दिलाने के लिए जो संघर्ष उन्होंने छेड़ा है, उसे अनवरत जारी रखेंगे। प्रदेश में शराबबंदी तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। पूर्ण शराबबंदी में महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी को नौकरी, सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों, लोकसभा व राज्यसभा में 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए महिला सम्मेलन और गांव चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसकी गूंज अब घरों में हो रही है।

Also Read: मैनपुरी: सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, भूख हड़ताल पर बैठा दिव्यांग

सुभासपा चीफ ने कहा कि बहन बेटियां कह रही हैं कि पहली बार कोई ऐसी पार्टी आई है, जो महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है। राजभर ने महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बीजेपी द्वारा किए जा रहे वादे को खोखला बताया।

उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर कहा कि बीजेपी उन्हें बचा रही है। ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज हो और कार्रवाई हो। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सवाल पर उन्होंने कहा कि देश संविधान से चल रहा है। भारत एक देश है, जहां हिंदू-मुस्लिम रह रहे हैं।

Also Read: UP: रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी कर चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य से सपा ने झाड़ा पल्ला, अखिलेश यादव भी नाराज

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )