रामचरित मानस विवाद: सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

रामचरित मानस (Ramcharit Manas) पर विवादित बयान देकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (MLC Swami Prasad Maurya) बुरी तरह फंस गए हैं। मंगलवार यानी आज उनके खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

मौर्य पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

ऐशबाग के शिवेंद्र मिश्रा की शिकायत पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए ,298, 504, 505(2),153 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने सपा एमएलसी मौर्य पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।

Also Read: UP: रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी कर चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य से सपा ने झाड़ा पल्ला, अखिलेश यादव भी नाराज

रामचरित मानस पर विवादित बयानबाजी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को कहीं भी ठौर-ठिकाना नहीं मिल रहा है। समाजवादी पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया है। वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव भी इसको लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमलावर है।

डिप्टी सीएम ने मौर्य को बताया सपा सरकार का भोंपू

मौर्य के बहाने बीजेपी ने अब सपा चीफ अखिलेश यादव को भी घेरना शुरू कर दिया है और उनकी चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा सरकार के भोंपू हैं। अखिलेश यादव बताएं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उनका क्या मत है। इस बयान से करोड़ों रामभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Also Read: मैनपुरी: सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, भूख हड़ताल पर बैठा दिव्यांग

डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सहमत नहीं हैं तो वह सपा से निष्कासित होंगे और अगर सहमत हैं तो स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि सपा शासन में ही राम भक्तों पर गोलियां चलाईं गई थी। बिहार में लालू की पार्टी के नेता जो काम कर रहे हैं वही काम सपा के लोग कर रहे हैं।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी की थी मुकदमा दर्ज करने की मांग

इससे पहले अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की। यही नहीं, एसीपी चौक को प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर की ओर से भी पूर्व मंत्री के खिलाफ तहरीर दी गई है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देकर भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। पूर्व मंत्री ने बयान देकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )