लव जिहाद पर शिवपाल बोले- कानून की जरूरत नहीं, बेहतर होगा इसकी जगह दी जाए नैतिक शिक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएम ने ऐलान किया है कि वे मजहबी फरेब को रोकने के लिए जल्द ही सख्त व प्रभावी कानून लाएंगे. लव जिहाद पर छिड़ी इस बहस के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का बड़ा बयान सामने आ रहा है. प्रसपा चीफ का कहना है कि मौजूदा वक्त में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की जरूरूत नहीं है. उनका कहना है कि बेहतर होगा कि इसकी जगह नैतिक शिक्षा दी जाए.


शिवपाल सिंह यादव कैलाश यादव के पानकुअंर इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान सीएम योगी के लव जिहाद पर दिए गए बयान पर प्रसपा चीफ ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बहुत से कानून बने हुए हैं. उनका सही ढंग से क्रियान्वयन अगर ठीक से किया जाए तो किसी और कानून की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को समझाने के लिए नैतिक शिक्षा का इंतजाम किया जाए, यह बहुत ही बेहतर रहेगा.


वहीं हाल ही में मायावती द्वारा अखिलेश यादव पर किए गए तीखे हमलों पर शिवपाल ने कहा कि मुझे पहले भी यह रिश्ता कभी समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि मायावती का इतिहास ही पीठ में छूरा घोपने का रहा है. वह बीजेपी के साथ पहले भी तीन बार सरकार बना चुकी हैं. बसपा चीफ को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उनका खुद अपने विधायको पर नियंत्रण नही है, उनके विधायक ही उन्हें छोड़ कर गए हैं तो फिर दूसरों पर आरोप लगाने से क्या फायदा? शिवपाल ने इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बचाव भी किया.


INPUT- Vivek Dubey


Also Read: प्रियंका के सिपाही की चप्पलों से पिटाई फिर पैर छुवाई, लड़कियों से अश्लीलता करता पकड़ा गया था कांग्रेस नेता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )