मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की कबीर इकाई के स्वयंसेवकों ने 19 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पुस्तक मेले में सहभागिता कर स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और विचारों का प्रचार-प्रसार किया।
इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र द्वारा संचालित सचल बुक स्टॉल के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित विभिन्न पुस्तकों का प्रदर्शन और वितरण किया गया। स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में इन पुस्तकों के प्रचार-प्रसार में सहयोग दिया और विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होने के लिए प्रेरित किया।
पुस्तक मेले में राष्ट्रीय सेवा योजना के कबीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिजेश कुमार यादव, डॉ. राम कीर्ति सिंह और डॉ. अमित कुमार त्रिपाठी समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव होगा।
Also Read गोरखपुर के सहजनवा तहसील के चर्चित लेखपाल पर फिर लगा भ्रष्टाचार का आरोप