बिज़नेस: वैसे तो हम सभी को पता है की पाकिस्तान और भारत की दुश्मनी काफी पहले से चली आ रही है, आए दिन पकिस्तान, भारत के खिलाफ कुछ न कुछ साजिश किया करता है. पाकिस्तान से भारत के खिलाफ एक और साजिश रची जा रही है. पाकिस्तान से व्हाट्सएप के जरिए कॉल करके फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है. इस कॉल में लॉटरी और इनाम जीतने की बात कर करोड़पति बनाने का झांसा दे रहा है. इस तरह के फर्जी कॉल से भारतीयों को लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को खाली करने का प्रयास किया जाता है. अगर आप इनके झांसे में आ गए तो मोबाइल को हैक करके बैंक एकाउंट का एक्सेस कर लिया जाता है और ऑनलाइन पैसे उड़ा लिए जाते हैं.
इस नंबर से रहें सावधान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर कॉल ”+92” ने आती हैं. zeebiz न्यूज में छपी खबर के अनुसार एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को ”+92 302 749974” नंबर से कॉल आई. इस नंबर की प्रोफाइल फोटो में कौन बनेगा करोड़पति का लोगो लगा था. कॉल करने वाले ने कहा कि आपने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है और इसे पाने के लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना है, बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा. उस कर्मचारी को शक हुआ और उन्होंने कॉलर को जेल भेजने की चेतावनी दी, जिसके बाद तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट हो गया.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/whtsapp_164466.jpg)
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/whts_164466_730x419.jpg)
+92 पाकिस्तान का कन्ट्री-कोड है, ऐसी कॉल पर अगर किसी ऐप को डाउनलोड करने से आपके फोन का पूरा ऐसेस दूसरे के पास चला जाता है. और इससे वह आपके बैंक एकाउंट के पैसे को साफ कर सकता है. ऐसे नंबर पर भूलकर भी कॉल बैक न करें.
ऐसे करें बचाव
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से कॉल और एसएमएस से धोखाधड़ी के मामले बड़ी संख्या में सामने आए हैं, अब धोखेबाजी के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें ईनाम जीतने की बात कहकर एक लिंक भेजा जाता है और उस पर आपके बैंक एकाउंट की पूरी डिलेट मांगी जाती है. इसके बाद हैकर के लिए बैंक एकाउंट को हैक करना बहुत आसान हो जाता है. आप +92 से शुरु होने वाली किसी भी कॉल को तुरंत ब्लॉक करे दें.
Also Read: WhatsApp का बड़ा एक्शन, ज्यादा मैसेज करने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई
Also Read: अब आसमान से होगी Zomato की डिलीवरी, मिनटों में पहुंचेगा आपके घर खाना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )