BSP सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन की जेल

शनिवार को वाराणसी (Varanasi) की अदालत (Court) में घोसी के बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) ने समर्पण कर दिया. अदालत (Court) ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में अतुल राय को जिला जेल भेज दिया है. बसपा सांसद एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे थे.


बता दें बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) के समर्पण की भनक लगने पर कचहरी परिसर में लंका पुलिस (Police) ने घेरेबंदी की, लेकिन वो चकमा देने में कामयाब रहे. अतुल राय के समर्पण के दौरान दीवानी कचहरी परिसर में उनके समर्थकों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ी हुई थी.


Also Read: शर्मनाक! योगी के कैबिनेट मंत्री ने सरकारी कर्मचारी से पहना जूता, भद्द पिटने पर खुद को बताया ‘भगवान राम’


गौरतलब है कि बलिया (Ballia) जिले की रहने वाली यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने बीते 1 मई को लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था. गिरफ्तारी से बचने और अरेस्ट स्टे के लिए अतुल राय हाईकोर्ट (High Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक गए, लेकिन उन्हें राहत नही मिली. इस बीच पुलिस का दबाव बढ़ता देख अतुल राय ने बीते दिनों अदालत में समर्पण की अर्जी दी थी, लेकिन पेश नहीं हुए थे.


Also Read: BJP सांसद बोले- बच्चों की मौत पर लीची को जिम्मदार ठहराना गलत, निर्यात में आई भारी गिरावट


पुलिस के आवेदन पर अदालत ने अतुल राय को फरार घोषित करते हुए उनके खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा की थी. इसके बाद पुलिस अतुल की संपत्तियों की कुर्की कराने की कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई थी. पुलिस को कुर्की की तैयारियां करते देख अतुल राय ने दोबारा समर्पण की अर्जी दी और शनिवार को अदालत में अधिवक्ता अनुज यादव के साथ पेश हुए.


बताया जा रहा है कि अब लंका पुलिस (Police) अतुल राय की कस्टडी रिमांड के लिए अदालत में आवेदन देगी. कस्टडी रिमांड मिलने पर अतुल राय से पुलिस वारदात के संबंध में पूछताछ करेगी.


Also Read: दिल्ली: स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर AAP को वोट देने की कसम खिला रही केजरीवाल सरकार, कपिल मिश्रा ने LG को लिखा पत्र


गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना के वीरपुर के मूल निवासी अतुल राय मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं और मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों में एक हैं. वाराणसी और गाजीपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में गंभीर आपराधिक आरोपों में 15 से ज्यादा मुकदमे अतुल के खिलाफ दर्ज हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )