पाकिस्तान (Pakistan) के मुल्तान (Multan) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इनपर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया। कुछ का तो गला रेत दिया गया। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों में डर का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, घटना रहीम यार खान सिटी की है। पुलिस के मुताबिक, परिवार यहां से 15 किलोमीटर दूर चक नंबर 135-पी में रहता था। घटनास्थल से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद की गई है। इस मामले में यहां के एक समाजसेवी बीरबल दास ने पाकिस्तान के द न्यूज इंटरनेशनल को बताया कि इस घटना में मारे गए रामचंद की आयु 35-36 साल थी और वो एक टेलरिंग की दुकान चलाते थे। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
पंजाब के सीएम सरदार उस्मान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है। बता दें कि पाकिस्तान में आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं। नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर जबरन अधिक उम्र के युवक से करने की खबरें भी आती रहती हैं।
पिछले दिनों ही यहां के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कट्टरपंथी इस्लामकि पार्टी के सदस्यों ने एक हिंदू मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सालाना 1,000 अल्पसंख्यक लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान इन मामलों की संख्या काफी बढ़ गई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )