नहीं जीती कोई आईसीसी ट्रॉफी तो विराट कोहली को कोई नहीं रखेगा याद, पाक के दागी क्रिकेटर का दावा

स्पोर्ट्स: भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शामिल विराट कोहली ने कई खिताब अपने नाम किए हो, पर एक भी आईसीसी टूर्नामेंट न जीतने का रिकॉर्ड भी उनके सिर पर है। वहीं वैसे तो न्यूजीलैंड को ट्रॉफी जीते हुए करीबन पांच दिन हो गए हैं लेकिन कोहली के आलोचक और समर्थक अभी भी आमने-सामने हैं। अब इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट भी शामिल हो गए हैं। बट का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी में कुछ कमियां है, जिसके कारण वो फाइनल मुकाबले जीत नहीं पाते हैं।


सलमान बट ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में ये कहा कि आप एक बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन अगर आप कोई खिताब नहीं जीतते हैं, तो जनता आपको याद नहीं रखेगी। हो सकता है कि आप एक अच्छे कप्तान हों और अच्छी योजनाएं बनाते हों, लेकिन आपके गेंदबाज इसे अंजाम नहीं दे पा रहे। भाग्य को भी आपके पक्ष में होना पड़ेगा। लोग केवल उन्हें याद करते हैं जो टूर्नामेंट जीतते हैं। कभी-कभी आप एक अच्छे कप्तान नहीं होते हैं लेकिन आपकी टीम बहुत अच्छी हो सकती है और आप एक बड़ा खिताब जीत सकते हैं। इसलिए ये एक कप्तान को परिभाषित नहीं करता है, लेकिन दुनिया के लिए, एक अच्छा कप्तान वही है जिसने बड़े इवेंट्स जीते हो।


बट का मानना है कोहली की आक्रामक कप्तानी उनकी यूएसपी है लेकिन भारत के कप्तान खुद को शांत कर केन विलियमसन की तरह टीम का लीड कर सकते हैं। ‘विराट कोहली ने कोई ICC खिताब नहीं जीता है और ना ही IPL ट्रॉफी जीती है। वह एक टॉप-क्लास क्रिकेटर हैं, उनकी शारीरिक भाषा कमाल की है, वो आक्रामक हैं। उनकी ऊर्जा अलग स्तर की है। ये साफ है कि वो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो अपना बेस्ट देना चाहते हैं लेकिन कप्तान को उग्र होने से ज्यादा स्थिर होना चाहिए।


हम WTC फाइनल के दौरान सुनते रहे, कि यह आग (विराट कोहली) और बर्फ (केन विलियमसन) के बीच की लड़ाई है। टूर्नामेंट जीतने वाले ज्यादातर कप्तान मुश्किल समय में शांत रहते थे, लेकिन कप्तान कोहली अपने हाव-भाव बहुत ज्यादा दिखाते है। अगर वह जीत जाते, तो उनकी प्रशंसा कभी खत्म नहीं होती।’


Also Read: WTC 2021: 5 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा ये ट्वीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )