Adipurush Teaser: सैफ अली खान का उड़ रहा मजाक, लोग बोले – रावण में लाख बुराइयां थी, लेकिन उसने कभी छपरी हेयरस्टाइल नहीं रखा

मशहूर अभिनेता प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रविवार को रिलीज कर दिया गया. बिग बजट फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. दरअसल पहले तो फिल्म के VFX पर सवाल उठाए जा रहे थे. उसके बाद रावण के लुक पर बवाल मच गया है. लोगों ने सैफ अली खान  का लुक सामने आते ही उनके जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यहां तक कि लोगों ने रावण के लुक वाले सैफ को छपरी तक बोल दिया.

लोगों ने किया ट्रोल

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से दशर्कों को इस फिल्म का इंतजार था. दर्शक आदिपुरुष के लिए काफी उत्साहित थे. ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद से, दर्शकों की उम्मीद और बढ़ गई. लेकिन, फिल्म के टीजर ने दर्शक निराश हो गए. इसकी मुख्य वजह फिल्म का वीएफएक्स और रावण का लुक है. फिल्म के VFX इतने ज्यादा खराब हैं कि इन्हें VFX की नहीं धोखा कहा जा रहा है.

इसके साथ ही लोगों के नाराज होने की वजह आदिपुरुष में सैफ अली खान का लुक भी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स रावण के लुक पर सवाल उठा रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि यह रावण नहीं बल्कि अलाउद्दीन खिलजी या फिर छपरी लग रहे हैं. रावण के किरदार के कारण आज सैफ अली खान पर खूब मीम्स बन रहे हैं.

https://twitter.com/tiwarishreyash0/status/1576990094623268864?s=20&t=Ulgb3z9ax_7gcD5MydSDoA

ये क्या देख लिया?

ये क्या बना दिया ?

कलयुग का रावण...!

 

अब संपूर्ण जगत तुम्हारा उपहास उड़ाएगा...!

हिंदू महासभा ने जताया विरोध

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सैफ के लुक पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के जो पौराणिक चरित्र हैं उनसे छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा. चक्रपाणि महाराज ने कहा, ‘भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदि पुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे इस्लामिक आतंकी खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है, माथे पर ना ही तिलक है ना ही त्रिपुंड, हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं.‘

Also Read : BB16 : शो के पहले दिन ही घर में मचा हंगामा, तोड़ी गई 15 साल पुरानी परंपरा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )