पीलीभीत: दहेज में कार नहीं मिलने पर ‘तीन तलाक’ देकर पत्नी का कराया ‘हलाला’, दोबारा निकाह कर फिर दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद (Pilibhit) के पूरनपुर क्षेत्र में तीन तलाक (Triple Talaq) और हलाला (Halala) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज में कार नहीं मिलने पर तीन तलाक देकर युवती को घर से भगा दिया गया। आरोप है कि शौहर और ससुरवालों ने एक शख्स के साथ उसका जबरन हलाला कराया। इसके बाद दोबारा निकाह किया और पिटाई करने के बाद तीन तलाक देकर घर से निकला दिया गया। वहीं, इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शौहर सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बच्चे का इलाज न कराने से हुई मौत

मामले में पूरनपुर क्षेत्र की निवासी पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह 21 सितंबर 2017 को नगर के एक युक से किया। निकाह के कुछ बाद उसके शौहर समेत अन्य ससुरालवालों ने कम दहेज का ताना देकर बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बीच बेटी ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन इलाज न कराने पर कुछ दिन बाद ही बच्चे की मौत हो गई।

Also Read: UP: मुस्लिम बाहुल्य गांव में हिंदुओं का हुक्का-पानी बंद, मस्जिद से ऐलान- इनकी दुकान से न खरीदें सामान, अपने नलकूपों से न दें पानी

शौहर ने जबरन कराया हलाला

इसके कुछ दिन बाद उनकी बेटी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया गया और उसका एक शख्स से जबरन हलाला कराया गया। इसके बाद शौहर ने बेटी के साथ फिर से निकाह कर लिया। दूसरी बार निकाह के कुछ दिन बाद फिर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच 27 मई को बेटी को बेरहमी से पीटा गया और गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। इसके बाद उसे फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया।

Also Read: लखनऊ: साइबर अपराधियों के निशाने पर 2 IAS अफसर, फर्जी आईडी बनाकर सगे-संबंधियों से मांगे पैसे, FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कराई जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)