उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जहां नगर निगम के कर निरीक्षक फरहान अहमद पर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। वहीं, पीलीभीत (Pilibhit) जिले एक नाबालिग लड़की लव जिहाद (Love Jihad) में फंसाकर दुष्कर्म और धर्मांतरण (Conversion) कराने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि डां अमित (असली नाम डॉ. मसरूर) ने इलाज करने के बहाने उनकी बेटी को फंसाया और फिर दुष्कर्म करने के बाद उसका धर्मांतरण करा दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बनाई वीडियो
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के सुनगढ़ी इलाके की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 12वीं की छात्रा है। एक युवक ने खुद का नाम अमित बताते हुए जिला अस्पताल का डॉक्टर बताकर उससे कॉलेज गेट पर मिलता रहा। उसने बेटी के हाथों पर दाने (फुंसी) को ठीक करने का झांसा दिया और दवा देने के लिए कमरे पर बुलाया।
आरोपी के बहकावे आकर उनकी बेटी कई बार उसके पास दवा लेने के लिए चली गई। इस दौरान आरोपी ने बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। यही नहीं, आरोपी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनकी बेटी का धर्मांतरण कराकर आधार कार्ड भी बना दिया, जिसमें उसकी उम्र बढ़वा दी गई। छात्रा की मां के अनुसार बेटी के आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 2 मई 2005 लिखी थी, लेकिन कथित डॉक्टर ने आधार कार्ड में संशोधन कराकर जन्मतिथि 2 मई 2003 करा दी।
सूत्रों के अनुसार, 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे युवती को सूचना मिली कि उनकी बेटी आरोपी के कमरे पर है। परिवार के साथ मौके पर पहुंची युवती को उनकी बेटी बेसुध मिली। आरोपी से बेटी की हालत के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि दवाई दी है, तुम्हारी बेटी ने धर्मांतरण कर लिया है। ऐसे में जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
उधर, मामले की सूचना पाकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कथित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर, सुनगढ़ी के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर डॉ. मसरूर, मूबीना बेगम उर्फ बीना बेगम मतलूफ, डॉक्टर का भाई और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। साथ ही छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।