मोदी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. पीएम किसान योजना का लाभ अब सभी किसानों को मिलेगा. मोदी सरकार ने देश के सभी किसानों 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसके तहत 15 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा. पहले इस किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम भूमि है, उन्हें इसका लाभ मिल रहा था.
Also Read: PM मोदी का शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा, बढ़ाई स्कॉलरशिप की राशि
किसानों को लेकर मोदी कैबिनेट में एक और बड़ा फैसला भी किया गया है जिसके तहत किसानों को पेंशन मिलेगी. 18 से 40 साल तक के किसान इसके लिए योग्य होंगे. 60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन मिलेगी. सभी किसानों को इसका फायदा मिलेगा. इन फैसलों को मोदी सरकार के बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. आज गिरिराज सिंह जो मंत्रिमंडल में पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य पालन मंत्री बनाए गए हैं ने इसका संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है.
इससे पहले मोदी सरकार 2 की पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला फैसला किया गया जिसके तहत नेशनल डिफेंस फंड में प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम की स्कॉलरशिप बढ़ा दी गई. इसके तहत लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2 हजार 5 सौ रुपये कर दिया गया है और लड़कियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप 2250 रुपये से बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दी गई है.
Also Read: अमित शाह को मिला गृह मंत्रालय, जानिए किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी मिली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में ट्वीट किया है और लिखा है कि हमारी सरकार का पहला फैसला उनके लिए है जो राष्ट्र की सुरक्षा करते हैं. नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलाव को मंजूरी दी गई है. इसके तहत पुलिसकर्मियों और आतंकी हमलों और नक्सली हमलों में मारे गए आश्रितों के लिए फैसला किया गया है.
Also Read: योगी सरकार का फैसला, दिव्यांगों को शादी और रोजगार के लिए करेगी आर्थिक मदद
बता दें गुरुवार को ही मोदी मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की और प्रधानमंत्री समेत 25 कैबिनेट मंत्रियों सहित 58 मंत्रियों ने शपथ ली. आज कैबिनेट की पहली बैठक हुई है और जिसमें ये बड़ा फैसला लिया गया है. कल मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है और आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )