प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरिया के बुसान में डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेओकडांग सांस्कृतिक केंद्र में फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Kabaddi Championship) का खिताब दोबारा हासिल करने के लिए शनिवार को भारतीय टीम (Indian Team) को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हमारी अभूतपूर्व कबड्डी टीम को 8वीं बार एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई! अपने असाधारण प्रदर्शन और उल्लेखनीय टीम प्रयास के माध्यम से, उन्होंने खेल की सच्ची भावना का प्रदर्शन किया है। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Congratulations to our phenomenal Kabaddi team on clinching their 8th Asian Kabaddi Championship title! Through their exceptional performances and remarkable team effort, they have showcased the true spirit of sportsmanship. Best wishes for the endeavours ahead. pic.twitter.com/vYEaioBsKd
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक खेले गए पिछले नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब था जबकि ईरान ने एक बार 2003 में खिताब जीता था। मुकाबले के शुरुआती पांच मिनटों के दौरान ईरानी टीम भारत पर हावी रही। इसके बाद भारतीय टीम के डिफेंडर्स ने कुछ शानदार टैकल किए, जिससे उसकी मुकाबले में दमदार वापसी हुई।
Also Read: Virat Kohli की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये के पार, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से कमाई 8.9 करोड़
इसके बाद कप्तान पवन सहरावत और असलम इनामदार ने सफल रेड करके ईरान को ऑल-आउट देने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने ईरानी टीम पर दबदबा बरकरार रखा, जिससे चलते वह फिर से ऑल-आउट हुई। साउथ कोरिया के बुसान में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 42-32 से हराकर खिताब अपने नाम किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )