Video: वह महिला जिनके पैर छूकर पीएम मोदी ने किया वाराणसी से नामांकन, जानिए उनके बारे में

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन किया. इससे पहले उन्होंने अपने प्रस्तावकों ने मुलाकात और बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने 4 प्रस्तावकों में से एक महिला प्रस्तावक के पैर छुए. पीएम मोदी के प्रस्तावकों में पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा शुक्ला भी हैं. जैसे ही पीएम मोदी नामांकन कक्ष में पहुंचे, वहां उन्होंने नामांकन से पहले प्रस्तावक अन्नपूर्णा के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.


Also Read: कांग्रेस का एजेंडा बीजेपी को हराना नहीं, 2022 में यूपी का सीएम बनाने का है: अखिलेश यादव


जाने अन्नपूर्णा शुक्ला के बारे में

पीएम मोदी की प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला को मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री माना जाता है. अन्नपूर्णा शुक्ला बीएचयू महिला महाविद्यालय की प्राचार्य रही हैं. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बीएचयू (BHU) से ही की है और मालवीय जी का आशीर्वाद प्राप्त एकमात्र जीवित पूर्व प्राचार्य भी हैं. इसलिए उनको मालवीय जी की दत्तक पुत्री भी कहते हैं. अन्नपूर्णा शुक्ला खुद इस उम्र में भी सामाजिक कार्यों में लगी रहती हैं. लहुराबीर पर स्थित काशी अनाथालय की संस्था वनिता पॉलीटेक्निक की मानद निदेशिका भी हैं.


Also Read: वोट के लिए हिंदूओं को गाली न दें शेहला रशीद, हम गाय पूजते हैं: गिरिराज सिंह


BHU में करवाई गृह विज्ञान शिक्षा विभाग की शुरुआत

स्त्री उच्च शिक्षा के ध्येय के साथ साल 1921 बीएचयू में महिला महाविद्यालय की शुरुआत हुई. प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला ने गृह विज्ञान की उपयोगिता समझते हुए कॉलेज में गृह विज्ञान शिक्षा विभाग की शुरुआत कराई. इसके लिए उन्हें 15 साल का कड़ा संघर्ष करना पड़ा था. गृह विज्ञान विभाग की पहली हेड भी प्रो. शुक्ला बनीं. महिला महाविद्यालय ही नहीं कश्मीर के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भी होम साइंस विभाग की शुरुआत कराने का भी श्रेय अन्नपूर्णा शुक्ला को ही जाता है. उन्होंने साल 1991 में काशी अनाथालय में वनिता पॉलिटेक्निक की स्थापना भी कराई. वहीं, अन्नपूर्णा शुक्ला के पति बी एन शुक्ला गोरखपुर विवि के कुलपति रह चुके हैं. वे रूस में भारत के राजनयिक भी रहे है.


Also Read: भदोही: BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में खुद को बताया BSP उम्मीदवार, शपथपत्र सोशल मीडिया पर वायरल


जाने अन्नपूर्णा शुक्ला ने क्या कहा

91 वर्षीय अन्नपूर्णा शुक्ला ने कहा- ‘मैं 40 साल तक महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर थी. महामना मदन मोहन मालवीय जी की गोदी मेरा बचपन बीता है. मुझे प्रसन्नता है कि मोदी जी के लिए प्रस्तावक बनने का अवसर दिया गया है. उन्होने जो काम किए हैं वो देश के लिए समर्पित हैं. मैं एक शिक्षक रही हूं, सिंपल ढंग से एक मां की तरह उन्हें आशीर्वाद देती हूं कि वो सफल हों’.


Also Read: Video: अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतरता देख भड़का सांड, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा


पीएम मोदी की एक और प्रस्तावक पाणिनी कन्या महाविद्यालय में अध्यापक नंदिता शास्त्री ने कहा कि ‘यह गौरव की बात है कि पीएम के प्रस्तावक के रूप में महिलाओं को भी स्थान दिया गया है. हमारी वैदिक संस्कृति की रक्षा के लिए पीएम मोदी ने जो काम किया है, उसके लिए मेरी इच्छा है कि वो भरपूर मतों से एक बार फिर जीत दर्ज करें’.


Also Read: पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल, लगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे



प्रस्तावक के रूप में चौकीदार को भी किया शामिल

बता दें प्रस्तावकों के लिए बीजेपी की स्थानीय इकाई ने 9 नाम भेजे थे. जिसमें से 4 नामों पर मुहर लगाई गई है. इस बार मणिकर्णिका घाट निवासी डोमराजा के बेटे जगदीश चौधरी, हुकुलगंज के रहने वाले संघ व पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, एमबीबीएस डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला, प्रोफेसर रमाशंकर पटेल और एक चौकीदार भी शामिल हैं, जिसका नाम राम शंकर पटेल बताया जा रहा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )