प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन बातचीत की. पीएम मोदी ने अलग-अलग शहरों के लोगों से बात की. इस दौरान मोदी ने वाराणसी (Varanasi) के अरविंद मौर्या (Arivnd Maurya) से बात की जो मोमोज (Momos) बेचते हैं. बातचीत में कई हल्के फुल्के पल आए. मोदी ने कहा कि जब भी वो बनारस आते हैं, कोई उन्हें मोमोज नहीं खिलाता इस अरविंद ने बेहद मजेदार जवाब दिया जो कि लोगों को खूब पसंद आया.
स्वनिधि योजना के तहत आसानी से मिला लोन
मोदी ने जब मौर्या से पूछा कि स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए उसे कितनी भागदौड़ करनी पड़ी और किन-किन अधिकारियों के हाथ पैर पकड़ने पड़े, तो उसने कहा कि उसे कहीं भी भागदौड़ नहीं करना पड़ा. उसने कहा कि डूडा एवं नगर निगम ने सर्वे किया. सर्वे के एक सप्ताह बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सोनारपुरा ब्रांच से फोन आया कि उसका लोन आया है. उसने बताया कि इस फोन पर उसे बहुत आश्चर्य हुआ. उसे लगा कि कोई उसे बेवकूफ बना रहा.
मोदी बोले- मुझे कोई नहीं खिलाता मोमोज
मोदी ने मौर्या से जब कहा कि हम बनारस आते हैं तो लोग हमें तो मोमोज नहीं खिलाते, तो उसने प्रधानमंत्री से वायदा किया कि इस बार बनारस आने पर वह उन्हें मोमोज खिलाएगा. इस पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके सिक्योरिटी के लोग उन्हें सब कुछ ऐसे ही नहीं खाने देते. मौर्या ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे रामायण के सबरी की तरह उन्हें मोमोज अवश्य खिलाएगा.
आगरा की प्रीति और लखनऊ के विजय से भी की बात
आगरा की स्ट्रीट वेंडर प्रीति से भी पीएम ने बात की. पीएम 8वीं पास प्रीति के टेक्नॉलजी के प्रति उत्साही रवैये तो देखकर काफी खुश हुए. उन्होंने प्रीति के पति की सेहत को लेकर सीएम योगी से बात करने और उन्हें मदद पहुंचाने का भरोसा दिया. लखनऊ के विजय बहादुर से बात करते हुए पीएम ने रोचक सवाल करते हुए पूछा कि ‘नई पीढ़ी के बच्चे लइया चना खाते हैं?’ जिस पर विजय ने बताया कि सब खाते हैं इसे. विजय ने ये भी बताया कि स्वनिधि योजना का लाभ उन्हें ही नहीं, उनके आस-पास के सभी वेंडर्स को मिला है. इस पर पीएम ने सभी तो भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि उनके बच्चे अच्छी तरह पढ़ाई करें.
Also Read: खुशखबरी! अब जम्मू-कश्मीर में कोई भी खरीद सकेगा जमीन, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )