Narendra Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे, जहां वे महाकुम्भ मेला 2025 (Mahakumbh 2025) के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे, जो महाकुम्भ 2025 के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद करेंगी और शहर के समग्र विकास में योगदान देंगी।
Also Read: संगम पर महिलाओं के लिए बनाई जा रहीं 12 स्पेशल यूनिटें, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान ?
संगम पर पूजा-अर्चना
पीएम मोदी दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद 12:40 बजे अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। इसके बाद वे हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप का भी दर्शन करेंगे।
Also Read: रंग लाई सीएम योगी की पहल, नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विमान
महाकुम्भ प्रदर्शनी और परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे। इसके बाद वे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें शामिल हैं। इनसे प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा और यातायात सुविधाओं में सुधार होगा।
Also Read: महाकुम्भ में सुनाई जाएगी ‘नए भारत के नए यूपी’ के ‘नए गांवों’ की कहानी, क्या है CM योगी का प्लान ?
स्वच्छ गंगा के लिए पहल
प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ और निर्मल गंगा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने और उपचारित करने की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचारित जल का प्रवाह रोका जा सकेगा। इसके अलावा, वे पेयजल और बिजली से संबंधित कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
प्रधानमंत्री मोदी मंदिरों के प्रमुख कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे, जिनमें भारद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाया जाएगा और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Also Read: गंगा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों को मिलने जा रहीं ये खास सुविधाएं, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला
कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट
प्रधानमंत्री मोदी महाकुम्भ मेला 2025 के लिए कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे, जो श्रद्धालुओं को मेले की नवीनतम जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
प्रयागराज का समग्र विकास
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा प्रयागराज के लिए विकास की नई गाथा लिखेगा। प्रस्तावित परियोजनाएं न केवल शहर की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ करेंगी, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यातायात सुविधाओं में सुधार और विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और श्रद्धालुओं को यात्रा में राहत मिलेगी।
Also Read: रवि किशन की सदन में मांग, गोरखपुर मे बने अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )