भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी आज झारखंड दौरे पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी हजारीबाग से 3 मेडिकल कॉलेजों और रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 500 बेड के 4 अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी अनेक पेयजल परियोजनाओं का एवं नमामि गंगे के तहत साहिबगंज के एक घाट का उद्घाटन करेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी कल दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक हजारीबाग में रहेंगे. इस दौरान वह हजारीबाग दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे.
Also Read: आज से करें मोदी सरकार की इस योजन में आवेदन, 55 रुपये जमा करने पर मिलेगी 3,000 की मासिक पेंशन
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना तथा हजारीबाग की 3 पूर्ण योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इसी अवसर पर साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत वहां मधुसूदन घाट का भी उद्घाटन करेंगे. वह हजारीबाग के शहरी पाइप लाइन पेय जलापूर्ति योजना, हजारीबाग की 4 और रामगढ़ की 2 ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. कई सिंचाई योजनाओं के सुदृढ़ीकरण योजना का भी शिलान्यास करेंगे. वह हजारीबाग में आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ट्राइबल स्टडीज केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फोन क्रय किए जाने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी.
Also Read: यूपी: पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों को योगी सरकार देगी 25-25 लाख
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभकों करायेंगे गृह प्रवेश
पीएम मोदी गिफ्ट मिल्क स्कीम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभकों को भी पीएम मोदी गृह प्रवेश करायेंगे. पीएम मोदी हजारीबाग से 03:30 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे और रांची में लगभग आधे घंटे रुकेंगे तथा हवाई अड्डे के निकट आयुष्मान भारत के लाभकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे.
Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 64 IAS और 11 IPS अफसरों के तबादले, 22 जिलों में नए DM
बिहार में कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आज पीएम मोदी का बिहार दौरा भी होगा. जहां वो पटना एयरपोर्ट पहुंचकर बरौनी जाएंगें. एयरपोर्ट पर राज्यपाल लालजी टंडन और नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी, बिहार में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी बेगूसराय में पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही पटना, बाढ़, सुल्तानगंज और नौगछिया में सीवेज से जुड़ी जरुरी संरचनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी आज इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिसमें पटना मेट्रो रेल परियोजना, बरोनी रिफाइनरी, पारादीप-हल्दिया-दुर्गारुर एलपीजी पाइपलाइन के विस्तार से जुड़ी योजना, अमोनिया यूरिया उर्वरक, 96 किसी की सीवेज परियोजना, 22 जिलों में अमृत परियोजना और छपरा में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करेंगे.
Also Read: शिवपाल यादव की PM मोदी से अपील, एक फौजी के बदले 10 आतंकियों के सिर लाइए
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )