वाराणसी: रिश्वत न देने पर पुलिस चौकी में युवक को बेरहमी से पीटा, मुंह में थूका और प्राइवेट पार्ट में मारा डंडा

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) का क्रूर और भयावह चेहरा सामने आया है. जहां वाराणसी (Varanasi) के राजातालाब क्षेत्र के रात में सोते समय एक युवक को उठाकर पुलिस चौकी (Police Station) लाया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. पुलिस की इस पिटाई से युवक की एक अंगुली टूट गई और पीठ पर निशान भी उभर आये है. पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर भी डंडे मारे और मुंह में भी थूका है. इसकी सूचना होते ही गांव भर में पुलिस के ऐसे कारनामे के चलते भय और आक्रोश व्याप्त है. उधर, पीड़ित के परिजन पुलिस की पिटाई से जख्मी युवक का मेडिकल कराने में जुटे हैं.


Also Read: फतेहपुर जेल में कैदियों के फोन पर बात करवाने के 5000 प्रति घंटे लेता है जेल प्रशासन, सिपाही की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा


वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) की मार से पीड़ित युवक सन्नी पटेल ने बताया कि बीती रात जब अपने घर पर सो रहा था तो रात करीब 02:00 बजे राजातालाब पुलिस चौकी प्रभारी के साथ कई सिपाही पहुंचे और उसे जगाया. पुलिस को देख उसने डर के मारे भागने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. ऐसे में पुलिस वालों ने पकड़कर मौके पर ही जम कर पिटाई की. फिर चौकी पर ले गए और वहां भी पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी अंगुली टूट गई और पीठ पर भी चोटें आई हैं. युवक का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे मारे है.


Also Read: मेरठ: तबरेज के नाम पर हिंसा भड़काने वाले मुख्य आरोपी बदर अली ने किया सरेंडर, 48 अन्य भी गिरफ्तार


पीड़ित युवक का कहना है कि गांव के ही एक दूसरे युवक के साथ उसका रुपये के लेन देन का मामला काफी दिनों से चल रहा था. इसी प्रकरण में पुलिस ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर उसकी पिटाई की है. उसने यह भी कहा कि पिटाई न करने के लिए पुलिसवालों ने रिश्वत में एक लाख रुपये भी मांगे. गुरुवार को यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं (Social Workers) ने इसे पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचाया.


Also Read: कानपुर : ऑटो को लेकर हुआ विवाद, ‘जय श्रीराम’ के नाम पर पिटाई की अफवाह फैला कर मुस्लिमों ने काटा जमकर बवाल


शाम 07:00 बजे एसएसपी से मिलने की बात आई तो इंस्पेक्टर रोहनिया ने घटना से एसएसपी को अवगत कराया. इंस्पेक्टर रोहनिया परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, उसकी जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं जब एसएसपी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके पीआरओ ने बताया कि अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )