DGP ओपी सिंह बोले- प्रयागराज कुंभ में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मिलेगा मेडल

कुंभ मेला 2019 के सफल आयोजन पर उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में एक एक जवान की भूमिका अहम है। इस योगदान के लिए मेले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को कुंभ मेला पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।


मेला पुलिस कार्यालय में किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित

डीजीपी ओपी सिंह एक दिन पहले ही शहर पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर की गई सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा में लगी टीमों के साथ बैठक की और दिशानिर्देश दिए।


Also Read: प्रयागराज में तैनात 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू बनें SDM


इसके बाद उन्होंने मेला पुलिस कार्यालय में पुलिस मित्रों और रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि समग्र प्रयास के चलते ही विश्व का सबसे बड़ा आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने व्यवहार से भी श्रद्धालुओं का दिल जीता।


Also Read: डिप्टी एसपी की नौकरी छोड़ SDM बनेंगे अजय मिश्रा


डीजीपी ने बताया कि कुंभ मेले से जुड़े अनुभव भविष्य में किसी भी बड़े आयोजन के दौरान पुलिस के लिए बेहद मददगार हो सकते हैं। यही वजह है कि इन्हें दस्तावेजों में संभाल कर रखने का निर्णय लिया गया है। मेला में तैनात एक अधिकारी के वीआरएस के लिए आवेदन देने के मामले पर डीजीपी कुछ ज्यादा नहीं बोले, सिर्फ इतना कहा कि मामला सुलझ गया है किसी की समस्या है तो उस पर विचार किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )