पीएम मोदी ने जारी की PM Kisan योजना पहली किस्त, बोले- झूठी बातें करने वालों को किसान माफ़ नहीं करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में  ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरूआत की. इसके तहत पीएम मोदी ने 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त देश के 12 करोड़ किसानों को जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना से देश के करोड़ों किसानों के सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस दौरान पीएम ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी बातें करने वालों को किसान माफ़ नहीं करेगा.


पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ की भाषण शुरूआत की. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा. किसान कार्ड से जुड़े लोगों को बधाई. पीएम ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. उसी मंत्र को इतने साल बाद किसान के घर तक, किसान के खेत तक, किसान की जेब तक पहुंचाने का काम हो रहा है.


पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने किसान के भलाई के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए आप लोगों ने साल 2014 में एनडीए की सरकार केन्द्र में बनाई. उन्होंने कहा कि हम किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी भी सरकारे हैं जिनकी नींद नहीं खुली है. ऐसी राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों के साथ अन्याय किया तो अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब हमने इस योजना को लांच किया तब विपक्षी दलों के चेहरे लटक गए थे.



Also Read: जानें PM Kisan योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ, कहीं छूट तो नहीं गए आप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )