यूपी: कोरोना से शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों की मदद करने में कप्तान नहीं दिखा रहे रूचि, DGP ने लगाई फटकार

जहां एक तरफ कोरोना काल में यूपी पुलिस (UP Police) ने पूरी मेहनत से लोगों की मदद की, उनकी दिक्कतों को समझा, वहीं दूसरी तरफ लोगों की मदद करते करते कई पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आ गए और उन्होंने अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों की मदद का ऐलान किया था. पर, खुद विभाग के अफसर ही इस पहल में सरकार और डीजीपी (DGP) का साथ नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते डीजीपी ने रविवार को एक एक लेटर जारी करके सभी कप्तानों की जमकर फटकार लगाई है.


डीजीपी ने लगाई फटकार

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने पत्र में लिखा कि मुख्यालय में कोविड सेल और कण्ट्रोल रूम से कोरोना काल में मृत पुलिसकर्मियों की संख्या के डाटा में भिन्नता देखने को मिल रही है. इसके साथ ही जनपदों की पुलिस टीम द्वारा भी समय पर सूचना न भेजे जाने की वजह से शहीद पुलिसकर्मियों की सही संख्या निश्चित नहीं हो पा रही है,


ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद प्रभारियों द्वारा इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से कोई रुचि नहीं ली जा रही है. सूचना समय पर न भेजने के कारण शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी जाने वाली राशि सही समय पर उन तक नहीं पहुँच पा रही है. जिसके चलते आपको निर्देशित किया जाता है कि फ्रंट लाइन पर ड्यूटी देने मृत पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर जल्द से जल्द एडीजी को सौंपी जाए. यदि किसी भी सूचना में कोई गड़बड़ी पाई गयी तो दोषी पर सख्त कार्रवाई भी होगी.


Also Read: गोरखपुर: ADG ने बीट सिपाहियों को सौंपा बड़ा टास्क, जीतने वाले को मिलेगा अफसरों के साथ चाय पीने का मौका


इतने पुलिसकर्मी हुए शहीद

गौरतलब है कि 2020 उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन प्रदेश की पुलिस ने चुनौतियों के बाद भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास किया. लॉकडाउन में लोगों को चिकित्सा सहायता, जरूरी चीजें उपलब्ध कराना सभी आयामों को पुलिस के जवानों ने निष्ठापूर्ण तरीके से किया. कई बार पुलिस कर्मियों को ये काम करने में काफी दिक्कतें आईं पर वो पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में सहायता की. इस काम में यूपी 112 एवं सोशल मीडिया सेल के द्वारा अभूतर्पूण सहयोग किया गया.


यूपी पुलिस के जवान उस समय अपनी जान पर खेलकर ड्यूटी कर रहे थे, जब लोग अपने घरों में थे. कई कई दिनों तक वो इस डर से घर नहीं जाते थे कि कहीं उनकी वजह से उनके घर में कोई दिक्क्त न हो जाये. कड़ी सावधानियों के बावजूद प्रदेश भर में तकरीबन 12591 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस लिस्ट में बड़े आईपीएस अफसर से लेकर सिपाही तक शामिल थे. 69 पुलिसकर्मियों ने लोगों को बचाने के लिए ड्यूटी करते करते अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद भी साथी पुलिसकर्मियों का हौसला नहीं टूटा. इसके बाद और भी ज्यादा सावधानी बरतते हुए पुलिस टीमों ने काम शुरू किया


Also Read: गोरखपुर: निरीक्षण के दौरान लाइव लोकेशन डाल चौकी में सोता मिला सिपाही, भागने की कोशिश की तो ADG ने दबोच लिया, पूछा- क्यों करते हो ऐसा


Also Read: लखनऊ: 15 साल बाद प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया फरार होमगार्ड, पत्नी ने बाहर से ताला लगाकर बुलाई पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )