यूं तो यूपी पुलिस के जवान अपनी समस्याओं को लेकर कई महीनों से परेशान चल रहे हैं। बीते दिनों में सिपाहियों ने अपनी मांगों और समस्याओं को आला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए विरोध तक का सहारा लिया। लेकिन फतेहपुर जिले की एक महिला सिपाही ने अपनी परेशानियों को एक तरफ रखकर जो जिंदादिली दिखाई है, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।
प्रशासन ने सोचा भी नहीं होगा…
फतेहपुर के जाफरगंज थाने में तैनात महिला सिपाही अर्चना गुप्ता ने बीते मंगलवार को सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को रजाई और कंबल बांटे। महिला सिपाही अर्चना गुप्ता की यह जिंदादिली उस वक्त सामने आी है, जब सर्दी के तेवर दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।
Also Read : Whatsapp ग्रुप में पड़ रहे थे देश विरोधी पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका
जनपद फतेहपुर के थाना जाफरगंज में नियुक्त महिला आरक्षी अर्चना गुप्ता द्वारा ठंड से कांप रहे मंदिर के पुजारी को बांटे कंबल @Uppolice @igrangealld @adgzonealld @Knewsindia @AmarUjalaNews pic.twitter.com/ndr7yJt9uy
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) November 14, 2018
ऐसे में शायद ही सरकार और प्रशासन ने गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटने शूरू कर दिए हैं। रात की सर्दी का सामना करने वाले गरीबों को अर्चना ने कंबल बांटकर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया है। सबसे खास बात ये है कि सिपाही अर्चना गुप्ता ने यह कंबल अपनी तनख्वाह के पैसों से बांटे हैं।
Also Read : यूपी: साइकिल चलाने को आईजी ने माना अनुशासनहीनता, 8 सिपाहियों का हुआ तबादला
बुर्जुगों को कंपकपाते देख नहीं पाईं अर्चना
फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाने में तैनात लेडी कांस्टेबल अर्चना गुप्ता ने बताया कि रात में काफी सर्दी होने लगी है। ऐसे में उन्होंने कई बुजुर्गों को सर्दी में कंपकपाते देखा तो उन्होंने गरीबों की मदद और उन्हें कंबल देने का मन बनाया।
Also Read : यूपी: दबिश देने गए पुलिसवालों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल
बीते मंगलवार को लेडी कांस्टेबल अर्चना गुप्ता ने दर्जन भर से ज्यादा गरीबों और मंदिरों में रहने वाले संतों को कंबल बांटे। अर्चना गुप्ता की इस जिंदादिली की इलाके में खूब चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी अर्चना गुप्ता की लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )