Whatsapp ग्रुप में पड़ रहे थे देश विरोधी पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका

यूपी के बागपत में देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर भारत और पाकिस्तान के झंडों और राष्ट्र चिह्नों को मिलाकर भी आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट इस ग्रुप में डालने का आरोप है. बुधवार को बामनौली निवासी दीपक कुमार की तहरीर पर ग्रुप एडमिन मोहम्मद नईम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Also Read: यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग

 

बुधवार को बामनौली निवासी दीपक कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि व्हाट्सएप पर जोश नाम से ग्रुप संचालित है, जिस पर देश विरोधी मैसेज डालकर वायरल किए जा रहे हैं. पुलिस ने इस बारे में जानकारी की तो इस ग्रुप का एडमिन मोहम्मद नईम निवासी पलड़ा निकला. जानकारी के मुताबिक़ वह गांव में जनसेवा केंद्र चला रहा है.

 

Also Read: शशि थरूर बोले- नेहरू की वजह से एक ‘चायवाला’ बन सका देश का प्रधानमंत्री

 

पुलिस ने आरोपी नईम के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2, सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 व धारा 292 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

 

Also Read: मथुरा के स्नान कुण्डों में ‘गंगा स्नान’ करायेगी योगी सरकार, ये है योजना

 

एसओ चितवन कुमार का इस पूरे मामले पर कहना है कि हम ग्रुप के प्रत्येक सदस्य की पड़ताल कर रहे हैं. संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही है. कई ऐसे नंबर हैं, जिनके पाकिस्तान के होने का अंदेशा है.

 

Also Read: महिलाओं को कम टिकट देने पर बोले कमलनाथ- सजावट के आधार पर नहीं दे रहे टिकट

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )